Trending Video: गणेशोत्सव की धूम इन दिनों पूरे देश में है. करीब 15 दिनों तक अनंत चतुर्दशी तक यह उत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुंबई में लालबाग का राजा सबसे फेमस गणपति हैं जो बिराजे जाते हैं. यहां गरीब से लेकर बड़े से बड़े सेलिब्रिटी दर्शन करने पहुंचते हैं और यहं पर दान पेटियां भी खूब भरी जाती हैं. इन दान पेटियों से आने वाला पैसा वहां की कमेटी तय करती है कि कहां खर्च करना है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस बार लाल बाग के राजा को मिला दान दिखाया गया है, जिसे लेकर इंटरनेट पर एक बहस छिड़ गई है.


सिर्फ एक दिन में 48 लाख रुपये नकद के साथ मिला इतना सोना


पहले ही दिन लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने 48 लाख 30 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया. इसके साथ ही भारी मात्रा में सोना और चांदी भी दान के रूप में उनके भक्तों ने भेंट किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालबाग के राजा को रविवार (8 सितंबर 2024) को भक्तों ने 255.800 ग्राम सोना दान किया है. इसके साथ ही  5024.000 ग्राम चढ़ावा आया है. यह पहले दिन की दानपेटी की काउंटिंग है.






यह भी पढ़ें: जल्द होने वाली है इंसानों और एलियंस की भिड़ंत, इस स्टडी ने उड़ा दिए लोगों के होश


91 साल पुराने हैं लालबाग के गणपति


मुंबई में स्थित लालबाग के राजा यानी लालबागचा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. इन्हें नवसाचा गणपति के नाम से भी लोग जानते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश के इस स्वरूप की पूजा-पाठ करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं. इनके द्वार पर आए श्रद्धालु खुलकर दान करते हैं. हर साल गणेश भगवान के भव्य स्वरूप लालबागचा राजा को करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. इनमें सोने-चांदी के करोड़ों के आभूषण भी शामिल होते हैं. उनके इस स्वरूप को स्थापित करने की परंपरा साल 1934 से चली आ रही है. इस साल उनकी स्थापना को 91 साल पूरे हो गए हैं. हर भक्त लालबागचा के राजा की झलक और दर्शन करने के लिए आतुर रहते हैं.


यह भी पढ़ें: iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऐड वीडियो, भारत में आया था Apple का कंप्यूटर


यूजर्स ने किए कमेंट


वीडियो को एएनआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स दान में मिली रकम को लेकर अपने अपने रिएक्शन दे  रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हर साल दानपेटी अपना रिकॉर्ड तोड़ती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कहीं वित्त मंत्री जी टैक्स की तलवार लेकर न आ जाए.


यह भी पढ़ें: Video: इंसान क्या जानवर भी गर्मी से बेहाल, घर में बने स्विमिंग पूल में कूदा जंगल से आया भालू