Watch: गधों की Pillow Fight का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखिए यह निराला मंजर
Ohio फार्म का एक वीडियो वहां की मालकिन ने शेयर किया है जिसमें कुछ गधों को सोफे के इर्द गिर्द खड़े दिखाया गया है. कुछ देर में ये गधे सोफे पर रखे तकियों को दांतों से नोचने लगते हैं.
Trending: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वायरल हो रहा है. ये वीडियो ओहिओ (Ohio) का है. यहां के मारेंगो (Marengo) शहर में स्थित जैकस जंक्शन फार्म (Jackass Junction farm) में कुछ गधों को दिखाया गया है.
वीडियो में कई छोटे गधों को सोफे के चारों ओर खड़े दिखाया गया है. ये गधे धीरे-धीरे सोफे पर रखे तकियों को नोचने लगते हैं. शरारती गधों को एक बड़े सोफे के तकिए को अपने दांतों से पकड़कर सोफे से बार-बार मारते हुए देखा जा सकता है. उसी सोफे पर फार्म की मालकिन फगन ( Dawn Fagan) बैठी रहती हैं. कई बार ये गधे उन्हें भी तकिया से मार देते हैं.
वीडियो देखें:
ये Pillow fight है निराली
यूट्यूब (YouTube) के एक चैनल स्टोरीफुल पर शेयर करते समय फगन ने गधे की हरकतों को "तकिया लड़ाई" (pillow fight) का कैप्शन दिया है. गधों का इस तरह से तकिए के साथ खेलना यूजर्स को बहुत हंसा रहा है. खासतौर से तब जब ये गधे अपने ही फार्म की मालकिन को भी अपनी इस पिलो फाइट (Pillow Fight) से तंग करने लगते हैं.
फार्म का वीडियो होता है शेयर
इस फार्म में कई छोटे गधों की देखभाल होती हैं और ये सोशल मीडिया पर जानवरों के बारे में अपडेट करते रहते हैं. उनके वायरल वीडियो (viral video) को इंस्टाग्राम, टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा (share) करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: मेकअप वाली बिल्ली की जबरदस्त है कैटवॉक, आप भी देखिए वायरल वीडियो
Watch: बिल्ली को बार-बार Kiss करती लड़की का वीडियो वायरल, देखिए