Trending: खेल कूद शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. दुनिया में तरह तरह के खेल (Sports) मौजूद हैं. इन खेलों में बर्फ पर खेले जाने वाला खेल स्केटिंग सबका पसंदीदा खेल होता है. बर्फ पर स्केटिंग (Ice Skating) करने लिए हर देश का अपना एक अलग क्षेत्र होता है जहां इसका भरपूर मजा लिया जा सकता है.


ऑस्ट्रेलिया में भी कई 'Sky ' क्षेत्र हैं जहां यहां रहने वालों के साथ साथ पर्यटक भी इसका आनंद लेते हैं. लेकिन हाल ही में हुई भारी बर्फबारी (Snowfall) से ये क्षेत्र पूरी तरह से बर्फ से ढक गए हैं और यहां बर्फ का पहाड़ सा बना जा रहा है. 6 जून को ऑस्ट्रेलिया में तापमान बहुत घट गया और यहां के स्की क्षेत्रों में कंपकंपी वाली ठंड के बीच भारी बर्फ वर्षा हुई.


सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो में होथम स्की रिज़ॉर्ट (Hotham Ski Resort) पर भारी बर्फ़ पड़ी हुई दिखाई दे रही है. जिससे वहां आने जाने की जगह भी खत्म हो गई है. जिसकी वजह से आवजाही में भी रुकावट उत्पन्न हो गई है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कुछ श्रमिक बर्फ को वहां से हटाने का काम कर रहे हैं.


वीडियो देखें



विक्टोरिया के आल्प्स में माउंट होथम में रात भर 50 सेंटीमीटर (19.6 इंच) से अधिक बर्फ मिली, जबकि पास के फॉल्स क्रीक में 30 सेंटीमीटर (11 इंच) बर्फ पड़ी. थ्री स्की रिसॉर्ट (Three Ski Resorts) के मालिक वेल रिसॉर्ट्स ने जानकारी दी है कि न्यू साउथ वेल्स में पेरिशर स्की रिज़ॉर्ट में भी रात भर 30 सेंटीमीटर बर्फ़ पड़ी है.
ये भी पढ़ें:


Watch: सैकड़ों कछुए को समुद्र में एक साथ जाता देखा आपने ! वायरल वीडियो देखिए


Watch: तितली का पीछा करते पेंगुइन का वीडियो है मजेदार, आप भी देखिए