शख्स ने पहना ऐसा मास्क कि वीडियो मचा रहा है सोशल मीडिया पर धूम, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
चेहरे की तरह मास्क पहने व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 3.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कोरोना से बचने के लिए सावधानी को लेकर कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करते है, तो कई लोग हंसी-मजाक का वीडियो बनाकर मनोरंजन करते हैं. इस समय कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जहां एक व्यक्ति चेहरे के नीचे के हिस्से की बनावट का मास्क पहने हुए वीडियो में नजर आ रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि उसका मास्क बिल्कुल उसकी चेहरे की बनावट का ही था. जिससे अंदाजा नहीं लग पा रहा था कि उस व्यक्ति ने मास्क पहना है कि नही. जब उस व्यक्ति ने मास्क पहनकर वीडियो बनाया तो उस पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं.
ऐसा मास्क पहना कि लोग टोकने लगे पर निकला कुछ अलग मामला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब वो व्यक्ति मास्क पहनकर बाहर निकलता है तो कुछ लोग इसे मास्क पहनने की सलाह देते है. तो इस पर वो मास्क को हटाकर वहां मौजूद लोगों को बताता है कि उसने मास्क पहले से पहना हुआ है लेकिन लोग उसके इस मास्क को देखकर चौंक जाते हैं.
3.7 मिलियन बार देखा जा चुका
ब्रेन्हेथमैन नाम के व्यक्ति ने टिकटॉक पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि मैंने कल रात मास्क लगाकर वीडियो पोस्ट किया, तो इसको 3.7 मिलियन बार देखा गया, जिससे मुझे काफी खुशी हुई है. बता दें कि इस वीडियो को ब्राएट्रोटिला नाम की महिला ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया, जिससे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.
समय समय पर आती रहती हैं गाइडलाइंस
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई दिशा-निर्देश जारी किए है. जैसे कि सामाजिक दूरी बनाना, हाथ धोना, सैनेटाइज़र का उपयोग करना और वायरस को फैलने से रोकने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना. हालंकि, लगभग सभी लोगों ने इसका पालन भी करते है, तो वहीं कुछ लोग मास्क पहनने को लेकर कतराते हुए नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें
PUBG फैन्स ने गिराई FAU-G की रेटिंग!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन 20 तस्वीरें की पूरी सच्चाई जानिए | Sacchai Ka Sensex