Father and Daughter Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों का काफी ज्यादा धूम देखी जा रही है. जिनके कारनामे और शरारतों भरे कई वीडियो यूजर्स का दिल जीतते नजर आते हैं. हाल ही में एक पिता और बेटी के मस्ती का वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटी से प्यारी बच्ची अपने पिता से शिकायत करते और उन्हें डांटते नजर आ रही है. इस दौरान पिता उसके सामने कान पकड़ कर माफी मांगते नजर आता है.


दरअसल बाप-बेटी का रिश्ता बहुत खास होता है, जो की प्यार, मस्ती और कई बार बेटियों के विशेष अनुरोध से भरा है. हाल ही में बाप-बेटी की ऐसी ही जोड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस प्यारे वीडियो में क्यूट सी बच्ची अजीब तरह से बोलती हुई नजर आ रही है और उसके पिता इसका मतलब निकालने की कोशिश कर रहा है.






बेटी के बोल समझने की कोशिश कर रहा पिता


वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नायरा माथुर और राहुल माथुर ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में बच्ची अपने पिता को कुछ समझाने की कोशिश करते नजर आ रही है. जिस पर उसके पिता का रिएक्शन सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. वीडियो में पिता अपनी छोटी बच्ची को समझने की पूरी कोशिश करता है लेकिन हर बार असफल हो जाता है.


वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज


वीडियो में एक बार तो पिता अपने बेटी से कहता है कि 'माफ़ करदो मेरे को'. इसके बाद पिता भी काफी मासूमियत से उससे पूछता है 'तुम्हारी परेशानी (समस्या) क्या है.' वीडियो को शेयर करने के साथ ही इस पर कैप्शन देते हुए लिखा है 'क्या कोई इसका अनुवाद कर सकता है?'. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिता की गोद में बैठ कर गहरी नींद में सो गया क्यूट बच्चा