दुनिया में कुछ जानवर ऐसे हैं जिनकी दुश्मनी काफी फेमस है. जैसे कुत्ता बिल्ली का दुश्मन है, बिल्ली चूहे की दुश्मन है तो वहीं नेवला सांप का दुश्मन है. ऐसे में आपने सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना होगा और इनकी लड़ाई देखी भी होगी, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते और नेवले की लड़ाई देखी? अगर नहीं देखी तो आज हम आपको नेवले की कुत्तों के साथ भिड़ंत होते हुए दिखा रहे हैं, जिसमें आपको यह तय करना है कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है.
खेत में लगा कुत्ते और नेवले का दंगल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खेत में तीन कुत्तों का जमावड़ा लगा हुआ है और खेत में भर रहे पानी को वो ऐसे गौर से देख रहे हैं जैसे कोई माशूक अपनी प्रेमिका को देखता है. लेकिन पानी में कुत्तों की कोई प्रेमिका नहीं बल्कि एक नेवला छिपा बैठा है जो कुत्तों से नजरें छिपाता दिखाई दे रहा है. लेकिन कुत्ते तो कुत्ते हैं, उनकी नाक के साथ साथ आंखें भी तेज होती हैं, ऐसे में कुत्तों को जैसे ही नेवला दिखाई देता है वो इस पर टूट पड़ते हैं. अब नेवला बेचारा छोटी सी जान है, और कुत्तों के सामने बेबस है.
लेकिन मरता क्या न करता. कुत्ते जैसे ही नेवले पर हमला करने लगते है, नेवला भी कुत्तों को दांत दिखाकर उन्हें डराने की कोशिश करता है. इसके बाद कुत्ते जो हाल नेवले का करते है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
कौन किस पर पड़ा भारी, जानिए
दरअसल, नेवला जब कुत्तों की तरफ अटैकिंग मोड में पहुंचता है तो उनमें से एक कुत्ता नेवले को मुंह में दबा कर चबाना लगता है और उसे खेत में उछाल देता है, इसके बाद भी घायल नेवला हार नहीं मानता और कुत्तों से अपनी जान बचाने के लिए लगातार संघर्ष करता रहता है. करीब 18 सेकंड के इस वीडियो में कुत्ते और नेवले के बीच जान बचाने का संघर्ष दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
कुत्ते हमेशा झुंड में आते हैं, बोले यूजर्स
वीडियो को @MojClips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा...आज साबित हो गया कि कुत्ते झुंड में आते हैं. एक और यूजर ने लिखा...अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुत्ता है इसलिए जाने दिया, सांप होता तो पेट में होता.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल