Trending Video: मुंबई में बारिश से हालात खराब हैं. हर जगह प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है जिससे लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में मुंबई के कई इलाकों से चौंकाने वाली तस्वीरें वायरल हो रही है. हाल ही में कथित तौर पर मुंबई के एक रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे ट्रैक पर मछलियां तैरती हुई दिखाई दे रही थी, अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मछुआरे मुंबई की सड़कों से मछली पकड़ते दिख रहे हैं. इसके पीछे की वजह और भी दिलचस्प है, आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर में.


सड़क पर जाल फेंकते दिखे मछुआरे


बारिश के आते ही मछुआरों के भी अच्छे दिन शुरू हो गए, हालांकि सरकार की ओर से बारिश में मछली पकड़ने की सख्त मना ही होती है क्योंकि बारिश के वक्त मछलियां प्रजनन करती हैं. लेकिन मछुआरों को बारिश का फायदा उठाने का मौका इस बार मिल ही गया. मौका था मुंबई की भारी बारिश का और सड़क पर आई बाढ़ का, सड़क पर भरे पानी में मछुआरे जाल फेंकते दिखाई दिए, और हैरानी की बात ये थी कि जाल में कई सारी मछलियां फंस भी गई. 


देखें वीडियो






एक साथ आई कई सारी मछलियां


बारिश के मौसम में जहां मुंबई में हर तरफ हाल बेहाल हैं वहीं मुंबई के मछुआरों की मौज हो रही है. मछुआरे बाढ़ का पूरा फायदा उठा रहे हैं. सड़क पर जाल फेंकते हुए मछुआरों के जाल में कई सारी बड़ी बड़ी मछलियां फंसती दिखाई दी. इस दौरान मछुआरे अपने पूरे इंतजाम के साथ आए थे. कई बार मछलियां समुद्र और नदियों से बह कर बाढ़ के पानी में आ मिलती है. लेकिन इस तरह से सड़क पर मछली पकड़ना अपने आप में अनोखा मामला है.


यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन


@RVCJ_FB नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 4 लाख 48 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करने यूजर्स भी मैदान में कूद पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा...यह तो मुंबई में आम बात है. एक और यूजर ने लिखा...सरकार के विकास का नमूना देख लो गाइस. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पूरा मुंबई नदी नालों में तब्दील हो चुका है तो मछलियां तो आएगी हीं.


यह भी पढ़ें: महिला प्रिंसिपल और स्कूल के मैनेजर पर चढ़ा इश्क का बुखार, कैमरे में कैद हो गया रासलीला का वीडियो