Video: पालतू कुत्ते के साथ लोमड़ी ने खूब की मस्ती, दिल खुश कर देगा ये वीडियो
वीडियो में दो ऐसे जानवरों की दोस्ती दिखाई गई है जिनकी दोस्ती पर यकीन करना अमूमन मुश्किल होता है.कुत्ते बिल्ली की दोस्ती तो आपने देखी ही होगी, लेकिन आज कुत्ते और लोमड़ी की दोस्ती भी देख ही लीजिए.
Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आपका दिन बनाने के लिए काफी होने वाला है. कई सारे वीडियो के बीच लोमड़ी और एक पालतू कुत्ते की दोस्ती ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिसमें एक प्यारी सी और छोटी सी लोमड़ी कुत्ते के साथ मस्ती करती और खेलती हुई दिखाई दे रही है. दोनों के बीच दोस्ती का प्यार उमड़ रहा है और दोनों एक दूसरे में ऐसे घुले मिले दिखाई दे रहे हैं मानों जैसे बरसों से एक दूसरे को जानते हों. वीडियो देखकर यकीनन आपको भी आनंद आ जाएगा और आपके दिन की शुरुआत एक दम खुशनुमा अंदाज में होगी.
कुत्ते और लोमड़ी की दोस्ती देख बन जाएगा दिन
वायरल वीडियो में दो ऐसे जानवरों की दोस्ती दिखाई गई है जिनकी दोस्ती पर यकीन करना अमूमन मुश्किल होता है. कुत्ते बिल्ली और चूहे बिल्ली की दुर्लभ दोस्ती तो आपने देखी ही होगी, लेकिन आज कुत्ते और लोमड़ी की दोस्ती भी देख ही लीजिए. वीडियो में एक छोटी सी लोमड़ी और एक पालतू कुत्ता दिखाई दे रहा है, दोनों घर के बाहर एक खुले एरिया में एक दूसरे के साथ अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोमड़ी कभी कुत्ते के सिर पर झूलती है तो कभी उसे धक्का देती है. बदले में कुत्ता भी लोमड़ी को छकाने के लिए उसके पीछे पीछे भागता है. दोनों की दोस्ती और मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो
यहां से हुई दोस्ती की शुरुआत
लोमड़ी और कुत्ते की दोस्ती की कहानी की शुरुआत कुछ यूं है कि कुत्ते के मालिक ने एक घायल लोमड़ी की जान बचाई थी और इसे वो अपने घर ले आया था इसके बाद उसने लोमड़ी का इलाज किया. इस दौरान घर में रहने वाले कुत्ते से लोमड़ी की मुलाकात हो गई और वो जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद जब लोमड़ी ठीक हो गई तो उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया गया क्योंकि वो एक जंगली जानवर थी. लेकिन लोमड़ी अपने दोस्त को भूलने के लिए तैयार नहीं है और वो सुबह शाम रोज कुत्ते से मिलने आती है.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वीडियो को Pubity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह लोमड़ी कितनी प्यारी है, इसे जंगल में नहीं छोड़ना चाहिए था. एक और यूजर ने लिखा...यह जगह और जानवर दोनों ही खूबसूरत हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दोनों की दोस्ती बड़ी प्यारी है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते