अतीक अहमद को मारने वाले लवलेश तिवारी की आखिरी रील वायरल, बैकग्राउंड म्यूजिक सुनकर हैरान हो जाएंगे
Viral Video: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके एक आरोपी लवलेश तिवारी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
![अतीक अहमद को मारने वाले लवलेश तिवारी की आखिरी रील वायरल, बैकग्राउंड म्यूजिक सुनकर हैरान हो जाएंगे Video of Lavlesh Tiwari who shot dead Mafia Atiq Ahmed and his brother Ashra goes viral अतीक अहमद को मारने वाले लवलेश तिवारी की आखिरी रील वायरल, बैकग्राउंड म्यूजिक सुनकर हैरान हो जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/e66a5f93005332da43884799894c72ec1681634108016212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lovelesh Tiwari Viral Video: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला पूरे देश में चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के मुख्य आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई थी. जिसके दो दिन बाद ही हैरतअंगेज अंदाज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या हो गई. फिलहाल पुलिस ने सतर्कता बरतते और तेजी दिखाते हुए हत्याकांड के आरोपियों को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आरोपी लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari), सनी सिंह (Sunny Singh) और अरुण मौर्य (Arun Maurya) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इन तीनों आरोपियों पर धारा 302, धारा 307, आर्म्स एक्ट की धारा 3, आर्म्स एक्ट की धारा 7, आर्म्स एक्ट की धारा 25, आर्म्स एक्ट की धारा 27 और आपराधिक कानून संसोधन की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
वायरल हो रहा लवलेश का वीडियो
फिलहाल इसी बीच अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी का आखिरी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने एक दोस्त के साथ नजर आ रहा है. यह रील लवलेश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. इस रील्स के बैकग्राउंड में बज रहे म्युजिक ने सभी को हैरान कर दिया है. रील्स में हम 'जंगल में शेर, बागों में मोर' को सुना जा सकता है.
यूजर्स बता रहे बब्बर शेर
फेसबुक अपडेट के अनुसार लवलेश तिवारी ने अपना नाम महाराज लवलेश तिवारी (चूचू)लिखा हुआ है. जहां उसके कुल एक हजार पांच सौ 39 दोस्त हैं. वहीं लवलेश के इस आखिरी रील्स के वायरल होते ही यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बिल्कुल भाई आप शेर नहीं बब्बर शेर हो.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'खेला कर दिया आपने.' तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा 'श्री प्रकाश शुक्ला आ गया दूसरा, जय दादा परशुराम'.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)