Trending Video: लिपिस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रॉडक्ट है जो आपको आसानी से किसी भी महिला की मेकअप किट में मिल जायेगा. भले ही कोई महिला मेकअप करने की बहुत अधिक शौकीन ना हो, तब भी उसकी मेकअप किट में लिपस्टिक तो मिल ही जायेगी? मार्केट में न जाने कितनी तरह की शेड्स की लिपस्टिक उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिपस्टिक बनती कैसे है? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं और साथ आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लिपस्टिक मेकिंग वीडियो के बारे में भी बताएंगे. ऐसे में हम आपको लिपस्टिक से जुड़े कुछ फन फैक्ट्स भी बताने जा रहे हैं. पढ़ते रहिए इस खबर को.


दरअसल, सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में लिपस्टिक बनाने की मेकिंग दिखाई गई है. वीडियो के स्टार्टिंग में आप देखेंगे कि कैसे अलग अलग तरह के पाउडर्स को एक बर्तन में ले लिया जाता है, इसके बाद उसमें कुछ ऑयल और पानी मिलाकर आटे की तरह शक्ल दे दी जाती है. इस मिक्सचर को एक मशीन में डालकर पिघला लिया जाता है. इस पिघले हुए घोल को एक रोलर में डालकर अच्छे से मिक्स किया जाता है. इसके बाद इस घोल को लिपस्टिक के सांचे में डालकर जमा लिया जाता है. इसके बाद इन पर कवर चढ़ा कर इन्हें मार्केट में बिकने के लिए भेज दिया जाता है. 


इन चीजों का होता है इस्तेमाल


लिपस्टिक बनाने के लिए ऑयल, मोम, पिगमेंट्स, फ्रैग्रेंस, ग्लोस आदि का उपयोग किया जाता है. लिपस्टिक की लॉन्ग लाइफ के लिए इसमें कई तरह के प्रिजर्वेटिव्स और अल्कोहल आदि का भी इस्तेमाल होता है. इसके अलावा कंपनी कई और चीजें भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है. आज जानते हैं कि लिपस्टिक बनाने की प्रोसेस क्या है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को  bhookhasher1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 34.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 6 लाख 97 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लड़कों सावधान रहो. एक और यूजर ने लिखा...तुम किसी भी तरह से बना लो, लड़कियां लगाना नहीं छोड़ेंगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो कैंसर का सामान तैयार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Video: छोटा बाहुबली! लड़के ने दांत से उठा लिया सीमेंट का कट्टा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप