ये वीडियो देखकर किस्मत को कोसना छोड़ देंगे आप, एक हाथ कटने के बाद भी साइकिल पर डिलीवरी करता है ये शख्स
ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आपकी आंखें खोल देगा और इसे देखने के बाद आप हैरान भी रह जाएंगे. जिसमें एक शख्स की मेहनत और लगन की तस्वीर दिखाई गई है.
![ये वीडियो देखकर किस्मत को कोसना छोड़ देंगे आप, एक हाथ कटने के बाद भी साइकिल पर डिलीवरी करता है ये शख्स Video of man delivering food on bicycle with amputated hand goes viral on social media ये वीडियो देखकर किस्मत को कोसना छोड़ देंगे आप, एक हाथ कटने के बाद भी साइकिल पर डिलीवरी करता है ये शख्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/e44ec28861cce287dfa8026a829f63ea1725354757975855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सबसे ज्यादा ताकत अगर किसी में होती है तो वो है मजबूरी. मजबूरी में भी दो खुद्दारी का दामन थाम कर रखे वही कहलाता है असली हीरो. जब जेब खाली होती है तब वो उतनी ही भारी भी बन जाती है और इसी से बचने के लिए कई लोग मेहनत करना नहीं छोड़ते. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आपकी आंखें खोल देगा और इसे देखने के बाद आप हैरान भी रह जाएंगे. कटे हुए हाथ पैरों का फायदा उठाकर लोग सड़कों पर भीख मांगते हैं लेकिन एक शख्स जिसे शायद मजबूर होकर लोगों के सामने हाथ फैलाना मंजूर नहीं है.
एक हाथ नहीं, फिर भी लगन ऐसी की सभी हैरान रह गए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स साइकिल पर खाना डिलीवर करने जा रहा है, आप सोचेंगे कि साइकिल पर खाना डिलीवर करना कौनसी बड़ी बात है, लेकिन जब आपको पता लगेगा कि इस शख्स का एक हाथ ही नहीं है और वह एक हाथ से साइकिल चलाकर अपने घर का पेट पाल रहा है तो आप भी यकीनन हैरान रह जाएंगे.
Men can do everything 🗿🔥 pic.twitter.com/6AMIZhClTm
— Saba 💞 (@selfish_meee) September 2, 2024
जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में ये डिलीवरी पार्टनर साइकिल पर सवार होकर एक हाथ से साइकिल चलाते हुए खाना डिलीवर करने जा रहा है. हालांकि यह किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है लेकिन फिर भी इस शख्स की मेहनत और लगन लोगों को बहुत कुछ सीखा रही है.
मर्द बहादुर होते हैं, बोले यूजर्स
वीडियो को @selfish_meee नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मर्द से बहादुर कोई नहीं. एक और यूजर ने लिखा....मजबूरी सब सिखा देती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई एक योद्धा है.
यह भी पढ़ें: फ्रेशर पार्टी में डीयू की लड़की ने उड़ा दिया गर्दा, साड़ी पहनकर 'छोकरा जवां रे...' गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)