सोशल मीडिया में रोबोट्स के डांस करने का एक वीडियो छाया हुआ है. यह वीडियो बोस्टन डायनामिक्स के रोबोट्स का है. इसमें रोबोट्स ‘ डू यू लव मी ’ गाने पर डांस कर रहे हैं. साल 2021 के स्वागत के लिए इसे बनाया गया है. सोशल मीडिया में आने के बाद यह वायरल हो गया और इसे 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह डांसिंग वीडियो इंजीनियरिंग उपलब्धिय़ों को सेलिब्रेट करने का हिस्सा है जिसे चार रोबोट्स पर फिल्माया गया है.


इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स आश्चर्यचकित रह गये और रोबोट्स के गजब के डांस टेलेंट की तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए इंजीनियरों के प्रयासों की सराहना की.


वीडियों में एटलस नाम की कंपनी के दो ह्यूमनॉइड कुछ अजीब मूव्स के साथ अपने रूटीन वर्क को बंद करते हैं. फिर वीडियों में हैंडल नाम का एक अन्य रोबोट कुछ नॉकआउट मूव्स में शामिल होता है. यह वीडियो करीब 3 मिनट का है.


टेस्ला के सीईओ मस्क ने भी किया शेयर


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते हुए कहा, "यह सीजीआई नहीं है". बाद में वीडियो को जोड़ने का एक और स्क्रीनशॉट पोस्ट भी उन्होंने पोस्ट किया. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


 









यह भी पढ़ें


भारत के खिलाफ चीन की साजिश, अंडरवॉटर ड्रोन्स से रख रहा नजर


New Year 2021: भारत समेत दुनियाभर में जश्न के साथ नए साल का स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी