Motivational Story: आजकल 2 बच्चों की मां बनते ही महिला की उम्र साफ नजर आने लगती है. साफ शब्दों में कहा जाए तो उन्हें देखकर पता लगाया जा सकता है कि वो एक मां है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही महिला को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो 8 बच्चों की मां है. जी हां, इस महिला का नाम है कोरा ड्यूक जिन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो स्टोरी शेयर की है, जो अब काफी वायरल हो रही है. कोरा की उम्र 38 साल है. जिस वक्त वह पहली बार मां बनी थी. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. तब से लेकर अब तक उन्होंने 9 बच्चों को जन्म दिया है.
दरअसल, 9 बच्चों की इस मां ने खुद की बॉडी को इतना फिट और मेंटेन कर रखा है कि देखने वाले भी हैरान है. अमेरिका (America) के लास वेगस की रहने वाली कोरा ड्यूक (Kora Duke) का कहना है कि शादी के 12 साल के दौरान वह तकरीबन हर साल प्रेग्नेंट हुईं. जिस दौरान उन्होंने 9 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई. कोरा ड्यूक द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कि गई वीडियो स्टोरी में वे अपनी बेटी से भी कम उम्र की लग रही हैं.
इस वीडियो में कोरा ने अपने 8 बच्चों को लाइफ दिखाया है. जिनकी उम्र 9 साल से लेकर 20 साल के बीच है. इस वीडियो कोरा की फिटनेस देख लोग उनसे काफी इन्सपायर हो रहे हैं. जाहिर है कोरा की इस टोन्ड बॉडी को देखकर कोई भी यक़ीन नहीं कर पाएगा कि उनके आठ बच्चे हैं. कुछ लोग तो उनकी वीडियो में कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि वे अपनी बेटी से भी कम उम्र की दिखती हैं, तो कोई उन्हें सुपर मॉम बता रहा है. आइए देखते हैं उनका वीडियो -
वायरल हो रहे इस वीडियो में कोरा के सारे बच्चे एक-एक कर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कोरा कहती हैं, उन्हें अभी भी यकीन नहीं होता है कि उनके इतने सारे बच्चे हैं. इस वीडियो में कोरा ने अपनी फिट और टोन्ड बॉडी के राज का भी खुलासा किया है. कोरा का कहना है कि उन्होंने खुद की बॉडी को वेट लिफ्टिंग के जरिए मेंटेन किया हुआ है. इस वीडियो को mzkora नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक साढ़े 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें:
Watch: बंदर की हरकत देख मुर्गी को आया गुस्सा, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जायेंगे होश, वीडियो देखेंगे तो समझ जायेंगे