Video: जोशीमठ में मकानों में आ रही दरारों के बीच वायरल हो रहा सुषमा स्वराज का वीडियो, सुनिए उन्होंने पहले क्या कहा था?
Viral Video: उत्तराखंड का जोशीमठ भूधंसाव और इमारतों में आ रही दरारों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
![Video: जोशीमठ में मकानों में आ रही दरारों के बीच वायरल हो रहा सुषमा स्वराज का वीडियो, सुनिए उन्होंने पहले क्या कहा था? Video of Sushma Swaraj going viral amid cracks in houses in Joshimath Video: जोशीमठ में मकानों में आ रही दरारों के बीच वायरल हो रहा सुषमा स्वराज का वीडियो, सुनिए उन्होंने पहले क्या कहा था?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/324426ee1c9b1bdaf51d92439457cb0d1673499434229212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushma Swaraj Viral Video: भारत और चीन की सीमा से सटे उत्तराखंड के जिले चमोली का आपदाग्रस्त शहर जोशीमठ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जोशीमठ में भूधंसाव और इमारतों में आ रही दरारों से हालात नाजुक बने हुए हैं. वहीं भवनों को भूधंसाव से प्रभावित के रूप में चिह्नित किया गया है जिनमें दरारें आई हैं. इसी बीच विकास और विनाश को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही हैं.
जहां कुछ लोगों का मानना है कि पहाड़ों में लगातार बनाई जा रही सुरंग से लेकर लगातार बिछ रहे सड़कों के जाल के लिए पहाड़ों को काटने के कारण प्रकृति का रौद्र रूप भयानक विनाश का कारण बन रहा है. इसी सिलसिले में अब देश की दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो 4 नवंबर साल 2013 का बताया जा रहा है.
आज सुषमा स्वराज जिंदा होती
— Muslim League BJP (@MuslimLeagueBJP) January 10, 2023
तो मोदी हिंदू स्थल को इतना नुक्सान ना
पहोचा पाता जितना आज विध्वंस कर रहा है pic.twitter.com/Dwf4ZEZNKY
विकास और विनाश पर सवाल
दरअसल विकास के नाम पर प्रकृति से हो रही छेड़छाड़ को लेकर बीजेपी की दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संसद साल 2013 में तात्कालिन कांग्रेस सरकार को घेरती नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए उत्तराखंड में विकास के नाम पर हो रहे कामों के कारण होने वाले विनाश को लेकर सवाल उठाया था.
प्रकृति करेगी विनाश लीला: सुषमा स्वराज
संसद में संबोधन के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि 'उत्तराखंड में विकास के नाम पर प्रकृति से छेड़छाड़ करने, पर्यावरण को प्रदूषित करने, नदियों पर बांध बनाने की होड़ लगी हुई है. जिसके नतीजे के कारण आज विनाश हो रहा है.' इस दौरान उन्होंने कहा कि 'प्रकृति एक दिन सब नष्ट कर देती है. प्रकृति की विनाश लीला में सब कुछ नष्ट हो जाता है.'
यह भी पढ़ेंः Video: आर्टिस्ट के हुनर को देख चकराया यूजर्स का दिमाग,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)