टोक्यो ओलंपिक वाले मेडल से पेरिस ओलंपिक मेडल के मेडल कितने खराब? वायरल हो रहा वीडियो
डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन ने चार साल पुराने टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल की तुलना की. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Trending Video: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया. हालांकि, इस खेल आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदक अपनी गुणवत्ता के कारण अब भी चर्चा में हैं. अब डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन ने टोक्यो ओलंपिक पदक और पेरिस ओलंपिक पदक की क्वालिटी में अंतर बताया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दोनों पदकों को रखकर बताया अंतर
वीडियो की शुरुआत टोक्यो ओलंपिक और पेरिस ओलंपिक के दोनों स्वर्ण पदकों से होती है. वीडियो में दोनों पदकों की गुणवत्ता में भारी अंतर को भी दिखाया गया है. टोक्यो खेलों में दिए गए स्वर्ण पदक की चमक अभी भी बरकरार थी, जबकि पेरिस ओलंपिक में दिए गए पदक की चमक फीकी पड़ गई थी. हैरान कुन बात ये है कि 4 साल बाद भी टोक्यो ओलंपिक का पदक ऐसे चमक रहा था जैसे अभी उसे सोने के पानी से नहलाया गया हो, तो वहीं एक हफ्ते पुराना पेरिस ओलंपिक का गोल्ड मेंडल किसी कांस्य पदक की तरह दिखाई दे रहा था.
View this post on Instagram
यूजर्स ने क्या कहा?
देखते ही देखते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स के रिएक्शन की लाइन लग गई. एक यूजर ने लिखा..."टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक ज्यादा चमक रहा है." एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "पेरिस वाला अपना रंग क्यों खो रहा है?" तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह पदक जापानी टकसाल के अभिजात वर्ग ने बनाया गया है. इसकी तुलना फ्रांसीसी टकसाल से नहीं की जा सकती.
इससे पहले भी उठ चुके हैं सवाल
इससे पहले, अमेरिकी स्केटबोर्डर न्याजा ह्यूस्टन ने भी अपने कांस्य पदक की खराब स्थिति के बारे में सामने आकर बात की थी. कांस्य पदक विजेता ने अपना फीका और जंग लगा हुआ पदक दिखाते हुए कहा, "ठीक है, तो ये ओलंपिक पदक जब बिल्कुल नए होते हैं तो बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन जब ये थोड़े समय के लिए मेरे शरीर पर पसीने के साथ रहते हैं और फिर वीकेंड पर मेरे दोस्तों को पहनाए जाते हैं, तो जाहिर तौर पर वे उतने अच्छे नहीं होते जितने आप सोच रहे होंगे. इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 के प्रवक्ता ने एथलीटों को भरोसा दिलाया कि उन्हें खराब पदकों के बदले दूसरे पदक दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच हारने के बाद कोच ने खिलाड़ियों की छाती पर मारी लात, क्रूरता का वीडियो वायरल