Trending Video: चीन को तकनीकी दुनिया का बादशाह कहा जाता है, दुनिया की ऐसी कोई तकनीक नहीं जिससे चीन अछूता हो. 140 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या होने के बाद भी चीन एक विकसित देश है. चीन का रेलवे नेटवर्क भी बहुत बड़ा है, जिसमें करोड़ों लोग रोजाना सफर करते हैं. इतना सबकुछ हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इतना विकसित होने के बाद भी चीन के जनरल डिब्बों की हालत भारत बांग्लादेश जैसी है. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक भारतीय यूट्यूबर शुभम नोमाद चीन के जनरल डिब्बे में सफर करते हुए इसका वीडियो शूट कर रहे हैं. जो देखने में कहीं से भी चीन का नहीं लग रहा है.
चीन के जनरल कोच की हालत देख चकरा जाएगा आपका सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चीन की जनरल बोगी दिखाई गई है जो हूबहू जनरल बोगी की तरह ही दिख रही है, जी हां, इसमें कुछ खास नहीं है कि चीन की है तो एक दम सुविधाओं से लेस होगी और लोग आराम से पैर पसारे बैठे होंगे. चीन में और हम में जनसंख्या में सिर्फ कुछ ही लाख का अंतर है. ऐसे में भारत जैसे हालात चीन के जनरल कोच में देखने को मिल रहे हैं. यहां लोग दरवाजों पर खड़े होकर सफर कर रहे हैं तो कहीं पर लोग फर्श पर बैठे अपनी मंजिल के इंतजार में हैं. डिब्बा यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है और उसमें सांस लेने की भी जगह नहीं है. इतना ही नहीं, यहां अगर किसी को टॉयलेट जाना हो तो वो भी हजार बार सोचेगा.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
टॉयलेट में खचाखच भरकर यात्रा कर रहे लोग
चीन की ट्रेन के जनरल डिब्बे के हालात हूबहू भारतीय रेल के जनरल डिब्बे जैसे ही हैं, या फिर यूं कहें कि भारत से भी ज्यादा खराब हैं. लोग यात्रा करने के लिए ट्रेन के टॉयलेट तक को रोककर बैठे हैं और उसमें यात्रा कर रहे हैं. भारतीय यूट्यूबर शुभम नोमाद ने जब टॉयलेट में जाकर वीडियो शूट किया तो उनका भी माथा ये देखकर घूम गया कि लोग वॉश बेसिन तक पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इतने बुरे हाल तो आपने भारतीय रेलवे के जनरल कोच के भी नहीं देखे होंगे. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
आज चीन की पोल खुल ही गई
वीडियो को Nomad Shubham नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक करीब 1 मिलियन बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज तक किसी ट्रैवलर ने ये वाला चीन नहीं दिखाया. एक और यूजर ने लिखा...आज चीन की पूरी पोल खुल गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब असली चीन देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा