Watch: बाघिन की मौत के बाद वायरल हुए अंतिम पलों का वीडियो, 29 शावकों को दे चुकी है जन्म
Trending News: मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच बाघ अभयारण्य की मशहूर बाघिन 'कॉलरवाली' के अंतिम पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उसे पानी धारा के पास टहलते देखा गया
![Watch: बाघिन की मौत के बाद वायरल हुए अंतिम पलों का वीडियो, 29 शावकों को दे चुकी है जन्म Video of the last moments went viral after the death of tigress collarwali Watch: बाघिन की मौत के बाद वायरल हुए अंतिम पलों का वीडियो, 29 शावकों को दे चुकी है जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/d01dd0fbb548aa91d8b07250b2d46ead_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच बाघ अभयारण्य में 29 शावकों को जन्म दे चुकी बाघिन की हाल ही में मृत्यु हो गई है. इस बाघिन को 'पेंच की रानी' व 'सुपर मॉम' के नाम से भी जाना जाता था. वहीं यह 'कॉलरवाली' के नाम से मशहूर थी. फिलहाल सोशल मीडिया पर अब इसके अंतिम पलों से पहले का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.
लगभग साढ़े सोलह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी इस बाघिन की मृत्यु शनिवार को उसकी वृद्धावस्था के कारण हुई है. अब सोशल मीडिया पर दो वीडियो सामने आए हैं, जो उनके आखिरी पलों को कैद कर रहे हैं. वीडियो 14 जनवरी का है, जो कॉलरवाली की मौत से ठीक एक दिन पहले का है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
Last videos of famous tigress of Pench-*Collarwali* on Makar Sankranti the day. she walked to her favourite spot and rested . Next day she went into the bushes and gave up her mortal body, was surrounded by peacocks when she passed away. A mother to 29 cubs.Folded handsTulip pic.twitter.com/BJUCwFdJ6v
— Venkatesh K (@venkemp) January 19, 2022
सामने आए एक वीडियो में कॉलरवाली को एक धारा से पानी पीते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरे वीडियो में वह थोड़ी देर टहलती और फिर नदी के किनारे बैठती नजर आ रही हैं. सितंबर 2005 में जन्मी यह बाघिन पेंच में 29 शावकों को जन्म देकर बाघों के परिवार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. इन 29 शावकों में से 25 बच गए हैं. कॉलरवाली ने पहली बार मई 2008 में तीन शावकों को जन्म दिया, लेकिन वे जीवित नहीं रह सके. बाघिन ने आखिरी बार दिसंबर 2018 में चार शावकों को जन्म दिया था.
वन विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर, 2010 को कॉलरवाली ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जिसमें चार मादा और एक नर शावक शामिल थे. फिलहाल वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वहीं पेंच टाइगर रिजर्व में पूरे सम्मान के साथ बाघिन का अंतिम संस्कार किया गया है.
Watch : नेताजी को रोककर ले रहा था सेल्फी, फिर हुआ ऐसा कि सबके उड़ गए होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)