बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन दोस्त एक बाढ़ में फंसे हुए हैं और वे एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. तीनों तेज बहाव से बहती नदी के बीच में खड़े हैं, और एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं. बाद में खबर मिली कि तीन में से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक की तलाश जारी है. मरने से पहले तीनों ने बचाव दल को कॉल भी किया, बचाव दल उन्हें बचाने आया भी, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बचाव दल उन्हें बचा नहीं सका. ऐसे मे तीन दोस्तों में से 2 की मौत हो गई और एक अब भी लापता है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
तेज बहाव में नहीं संभाल पाए खुद को
दरअसल, डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़्रयूली क्षेत्र के उडीन शहर की एक नदी के किनारे 23 साल की बियांका डोरोस, 20 साल की पैट्रीजिया कॉमोर्स और उसका ब्वॉयफ़्रेंड 25 साल का क्रिस्टियन मोलनार टहल रहे थे. इस नदी में भारी बारिश के बाद जल का स्तर खतरनाक लेवल पर चला गया था जिससे अचानक आए पानी में ये तीनों दोस्त बुरी तरह से फंस गए. तीनों ने खुद को बचाने के लिए बहुत कोशिश की और एक दूसरे से लिपट गए जिससे स्थिरता बनी रहे. बचाव दल के एक अफसर ने बताया कि ये तीनों दोस्त जब नदी के बीच एक टापू पर फंसे तो इनमें से एक ने पुलिस को इमरजेंसी कॉल लगाया, जिसके बाद बचाव दल तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुंचा,उन्हें बहने से बचने के लिए इकट्ठे होकर एक दूसरे को गले लगाने के लिए कहा गया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बह गए, जिसमें से कॉर्मोस और डोरोस की लाश को बरामद किया जा चुका है, जबकि क्रिस्टियन मोलनार की तलाश अब तक जारी है.
छुट्टियों में घूमने आए थे लोग
बताया गया कि डोरोस रोमानिया से थीं. वो अपने रोमानियाई बॉयफ्रेंड के साथ इटली में अपने परिवार से मिलने गई थीं. इसी दौरान ये दुखद घटना घटी. वो उडीन के पास प्रेमारियाको समुद्र तट तक कार से गए थे और नदी किनारे पैदल चल रहे थे. कॉमोर्स उडीन शहर में स्थित ललित कला अकेडमी की छात्रा थीं. वो अपनी परीक्षा पूरी होने के बाद अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थीं.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @Truthpolex नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..क्या तीनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था? एक और यूजर ने लिखा....जो शख्स इनकी वीडियो बना रहा है उसे इनके लिए लाइफ जैकेट फेंकनी चाहिए थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कभी भी पानी के किनारे नहीं जाना चाहिए...थोड़े से मजे के लिए अपनी जान को क्यों खतरे में डालते हैं लोग समझ नहीं आता.
यह भी पढ़ें: Video: दुल्हन ने देवर के साथ किया ऐसा डांस कि दूल्हे का चढ़ गया पारा, फिर किया ये काम...