Thunderstorms Video: सोशल मीडिया के समंदर में रोजाना सैकड़ों ऐसे वीडियो और पोस्ट सामने आते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक प्लेन से वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर भी किया जा रहा है. वीडियो में हजारों फीट की ऊंचाई से बिजली कड़कने की घटना को रिकॉर्ड किया गया है.
कुछ ऐसा दिखा नजारा
दरअसल ये वीडियो आसमान में उठने वाले तूफान का है, इस तूफान के वक्त जब हजारों फीट की ऊंचाई पर बिजली कड़की तो उसे एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. तूफान के चलते पूरे आसमान में अंधेरा छा गया और बिजली कड़कने लगी. अचानक कई बार बिजली कड़की, इस पूरे नजारे को देखकर ऐसा लगा कि आसमान में आतिशबाजी हो रही हो. बिजली तेजी से एक जगह से दूसरी जगह जाती हुई दिखी. जमीन के मुकाबले कई हजार फीट की ऊंचाई पर ये नाजारा काफी शानदार लग रहा है. यूजर ने दावा किया है कि उसने 35 हजार फीट की ऊंचाई से ये अद्भुद नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया.
लोगों ने किए जमकर कमेंट
इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया और लोग इसे शेयर भी जमकर कर रहे हैं. आसमान से रिकॉर्ड हुए थंडरस्ट्रॉम के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स भी जमकर हो रहे हैं. यूजर्स ने कहा कि बादलों पर रहने वाले लोग पार्टी कर रहे हैं, जिसके चलते ये आतिशबाजी हो रही है. कई लोग इस वीडियो को काफी डरावना भी बता रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि कोई टॉर्च लेकर बादलों के बीच इधर से उधर भाग रहा है.