Trending News: सोशल मीडिया पर रोजाना अजीबोगरीब वीडियो की भरमार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां कई रहस्यमयी वीडियो भी नजर आते हैं. कुछ वीडियो देख यूजर्स काफी रोमांचित हो जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसे देख आंखों पर ही भरोसा कर पाना काफी मुश्किल होता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
आमतौर पर हम सभी ने दो मुंह वाले सांप से लेकर दो सिर वाले इंसान भी देखें हैं. अब एक छिपकली रहस्य बनी हुई है, जिसके दो सिर दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल दो मुंह और दो सिर के साथ यह छिपकली पूरी तरह से स्वस्थ है, जिसे की वीडियो में खाते देखा जा रहा है. इस वीडियो पर किसी को भी यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर snakebytestv नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. आमतौर पर किसी भी घर में नॉर्मल छिपकली के दिखाई देने पर ही लोगों की चीख निकल जाती है. ऐसे में यूजर्स इस बात का अंदाजा लगाकर ही डर गए हैं कि अगर उनके घर में यह दो मुंह वाली छिपकली पहुंच गई तो उनका क्या होगा.
खबर लिखे जाने तक ये वीडियो सोशल मीडिया पर 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. 32 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. दो मुंह वाली छिपकली सभी के लिए आश्चर्य बनी हुई है. ऐसे में हर कोई इसे बेहद अनोखा जीव करार दे रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शुभमन गिल ने एलन मस्क से की Swiggy को खरीदने की अपील, नाराज हुए फैंस
Watch: भैंसों के सामने फीके पड़े जंगल के राजा, दुम दबाकर भागते नजर आया शेरों का झुंड