इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के वीडियो काफी धमाल मचाते देखे जा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स एनिमल लवर होने के कारण वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, ऐसे में वह अपने खाली वक्त में सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल के वीडियो को काफी सर्च करते देखे जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफेद रंग के जेब्रा को देखा जा रहा है.


आमतौर पर हम सभी ने सफेद रंग के बाघ और शेरों के वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा ही है. वहीं अब प्रकृति की एक अनोखी कलाकारी को देखा जा रहा है. वीडियो सेरेंगेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park Tanzania) का बताया जा रहा है, जो कि तंजानिया का नेश्नल पार्क है. मुख्य रूप से यहां कई प्रकार के जंगली जानवरों को देखा जाता रहा है.






अमूमन हम सभी ने जेब्रा की कई तस्वीरें देखी ही होंगी, जिनमें उसे काली और सफेद रंग की धारी में देखा गया होगा. फिलहाल हाल ही में सामने आए वीडियो में एक पूरी तरह से सफेद रंग के जेब्रा को देखा जा रहा है. फिलहाल यह जेब्रा एल्बिनो बताया जा रहा है. शोधकर्ताओं के अनुसार शरीर में एल्बिनो बॉडी के निर्माण के कारण शरीर का रंग उड़ जाता है, जिसके कारण पूरी बॉडी सफेद दिखाई देती है.


फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में सफेद जेब्रा को अन्य जेब्रा के साथ देखा जा रहा है. इस वीडियो को सेरेंगेटी नेशनल पार्क के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे कैप्शन देते हुए जेब्रा का नाम नदासियाता बताया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स इसे लाइक करते हुए अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: ITBP वॉरियर डॉग्स जूली और ओक्साना ने दिया 13 फाइटर पिल्लों को जन्म, वीडियो वायरल


शख्स की फूंक में ही है इतना दम कि भरी बोतल को बिना छुए गिरा डाला, देखें मजेदार वीडियो