Viral Video: इन दिनों हर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सोशल मीडिया की गरिफ्त में पड़ते देखा जा रहा है. हर कोई अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताने के कारण बर्बाद ही कर रहा है. जिससे किसी को कुछ भी सीखने को नहीं मिल रहा. वहीं सोशल मीडिया का सबसे बूरा असर बच्चों पर पड़ता दिख रहा है. जो सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो देखने के कारण अपने जीवन को सही दिशा नहीं दे पा रहे हैं.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि चीन के स्कूलों में छोटी उम्र में ही बच्चों को यह सिखाया जा रहा है कि कम उम्र में मोबाइल और सोशल मीडिया में ही खोए रहने के कारण बच्चे अपने भविष्य को खराब कर सकते हैं और वहीं अगर सही समय पर शिक्षा का दामन पकड़ लिया जाए तो जीवन में सफलता कदम चूमते नजर आएगी.






सोशल मीडिया को अभिशाप बता रहा वीडियो


फिलहाल सोशल मीडिया को अभिशाप बता रही यह वीडियो सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रही है. जिसे @TansuYegen नाम के ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में चीन के स्कूल में छात्रों के सामने लगी स्क्रीन पर एक फिल्म के माध्यम से उन्हें सिखाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने से हमें जीवन में असफलता के अलावा कुछ भी नहीं मिलता है और वहीं सही समय पर शिक्षा ग्रहण करने से हमारा जीवन सफल हो जाता है.


वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज


वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल की लत लगती नजर आ रही है. जिसके चलते वह पढ़ाई में समय देने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के बजाए उसे बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया को अभिशाप बता रही यह वीडियो माता-पिता के लिए काफी सहायक बन रही है. जिसे दिखा कर बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: पुल पर उफान मार रही नदी को पार करने की कोशिश कर रहा शख्स... आपने देखा ये वीडियो?