Trending Video of Python- इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक आदमी को एक विशाल अजगर (Python) को कंधे पे लिए घूमते दिखाया गया है. जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि एक आदमी विशालकाय अजगर (Python) को अपने कंधे पर ले जा रहा होता है. ये जगह कोई म्यूज़ियम या फिर किसी चिड़ियाघर (Zoo) का कोई कमरा प्रतीत होता है. मोटे लंबे अजगर को कंधे पे लिए इस शख्स को एक हॉल से दूसरे कमरे में जाते हुए देखा जा सकता है. मजे की बात ये है कि इस आदमी को रत्ती भर भी डर नहीं लग रहा होता है. और वो ऐसे अजगर को लेकर कंधे पर घूम रहा होता है जैसे किसी छोटे बच्चे को थाम रखा हो. वीडियो में अजगर लगातार सिर उठाता और जीभ बाहर करता दिखाई देता है. 
वीडियो देखें:







इंस्टाग्राम पेज स्नेक वर्ल्ड (Snake world) ने ये वीडियो 9 जून को साझा (share) किया था जिसके बाद से अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. एक विशालकाय अजगर को लिए इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो पर नेटिज़न्स ने अपनी टिप्पणियों (comments) की बरसात कर दी. ज्यादातर लोगों (Users) को ये बहुत अचरज भरा काम लगा. लोगों को ऐसा लगता है कि इस आदमी के लिए ये एक नियमित काम है और आदमी इससे अच्छी तरह वाकिफ है.
ये भी पढ़ें:


Watch: साइकिल चलाते गोरिल्ला का वायरल वीडियो देखा, देखकर हो जाओगे लोटपोट


Watch: ग्रैंडमा हैं इस कुत्ते की फेवरेट, घर में किसी और को नहीं देता है भाव