Trending: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखकर अपनी आखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ये बहुत अजीबो गरीब होते हैं. इसीलिए लोगों (users) की नजर इन पर आकर टिक जाती है. ऐसा एक वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड (Trend) कर रहा है.


ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए एक वीडियो में एक आदमी अपने हाथ एक छोटा कछुआ (Turtle) लिए दिखाई देता है और उसके आस पास लोगों की भेड़ भी इकठ्ठा रहती है. वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि  वहां कोई उद्घाटन समारोह (Inauguration Ceremony) चल रहा है. वीडियो में वो आदमी उद्घाटन के लिए बंधी रस्सी के एक तरफ खड़ा दिखाई देता है जबकि बाकी लोग दूसरी तरफ रहते हैं. आदमी अपने हाथ में लिए कछुए को रस्सी के पास लाता है और कैंची की बजाय कछुए से रस्सी को कटवाता है. कछुए को जैसे ही वो रस्सी के पास लाता है कछुआ रस्सी काट देता है और इस तरह से उद्घाटन संपन्न हो है और वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. वीडियो साझा करते समय एक मजेदार कैप्शन भी दिया है "I never want to see a giant pair of scissors at an opening ever again.." जिसका मतलब है कि मैं अब किसी भी उद्घाटन में बड़ी-बड़ी कैचियां नहीं देखना चाहूंगा.


वीडियो देखें:







वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
कछुए के इस तरह से उद्घाटन करने वाले इस वीडियो को अब तक 70 लाख से अधिक बार देखा (7.4M views) जा चुका है वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग (netizens) ने वीडियो को पसंद (like) किया है.


लोगों ने दी मिलिजुली प्रतिक्रिया


वीडियो देखने में बहुत मजेदार लगता है साथ ही सभी वीडियो देखकर आश्चर्य में भी हैं. कई लोगों (users) की टिप्पणियां (comment) पढ़कर ये भी लगता है कि उन्हें यकीन नहीं है कि ये कोई कछुआ है.


ये भी पढ़ें:


Watch: कुत्ते का ये अनोखा रूप देखकर रो पड़ेंगे आप, वायरल वीडियो देखें


Watch: ये अपाहिज मजदूर है बहुत मजबूत, यूजर ने किया सलाम