Watch Animal Encounters: इंसानों पर हमला करते जानवरों का वीडियो देखा ? खौफनाक है ये वायरल वीडियो
Facebook पर शेयर किए गए इस वीडियो में कई क्लिप्स हैं जिनमे अलग अलग जगहों को दिखाया है. क्लिप्स में जंगली जानवर अचानक इंसानों पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.
![Watch Animal Encounters: इंसानों पर हमला करते जानवरों का वीडियो देखा ? खौफनाक है ये वायरल वीडियो video showing animals attacking on humans goes viral on internet Watch Animal Encounters: इंसानों पर हमला करते जानवरों का वीडियो देखा ? खौफनाक है ये वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/f9c224304285da48bdfeef1de7858b74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: सोशल मीडिया पर जानवरों के तरह तरह के हजारों वीडियो (video) ट्रेंड (trend) करते रहते हैं. इन वीडियो में अधिकतर वीडियो में जानवरों की क्यूटनेस और स्मार्टनेस को ही दर्शाया जाता है. लेकिन आप सोच नहीं सकते वो मंजर जब यही जानवर अचानक किसी पर हमला कर दे तो क्या होता होगा. जिस पर हमला होता है वो सहम तो जाता ही है और तब उसे कुछ समझ में भी नहीं आता है की वो क्या करे.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल पर फेसबुक के माध्यम से साझा (share) किया गया है. जिसमें कई अलग अलग क्लिप्स हैं. पहली क्लिप में दिखाया गया है कि एक घर में एक जंगली भालू घुस आता है और वहां एक आदमी पर अचानक हमला कर देता है. वीडियो में दिखाई देता है कि इस भालू ने उस आदमी को दबोच रखा है. फिर किसी तरह हिम्मत करके वो आदमी भालू के चंगुल से खुद को छुड़ा पता है. और बाद में दरवाजे पर सोफे को खिसककर भालू से बच भागता है. वीडियो में ऐसी अनगिनत क्लिप्स हैं जिन्हें देखकर आप भी सहम जायेंगे.
वीडियो देखें:
वीडियो में है कई क्लिप्स
देखा अपने, है ना ये खौफनाक. वीडियो की अगली क्लिप में दिखाया जाता है कि आराम से बैठी एक महिला पर एक बड़ा चमकादड़ (bat) आकर अचानक हमला बोल देता है जिसके बाद महिला के होश उड़ जाते हैं. ऐसी ही तमाम दिल दहला देने वाली क्लिप्स (clips) इस वीडियो में दिखाई गईं है जिसमें तरह तरह के आदमखोर जानवर आदमियों पर हमला कर देते हैं.
वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज़
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो अब तक 10 लाख (10 million views) से अधिक बार देखा जा चुका है. और हजारों लोग इस वीडियो को पसंद (like) भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़े:
Watch: ये पेड़ है बच्चों का दादाजी, वायरल वीडियो देखेंगे तो हैरान हो जायेंगे
Watch: बिजली के तार में फंसी बिल्ली, वायरल वीडियो में देखें आगे क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)