Watch Flood in America: बाढ़ में समा गईं सभी इमारतें, दलदल बनी सड़कों का वीडियो हुआ वायरल
Arkansas में अत्यधिक बारिश होने की वजह से यहां बाढ़ आ गई है जिसकी चेतावनी पहले ही मौसम विभाग दे चुका था. ग्रीनवूड पुलिस ने वीडियो पोस्ट किया है जिससे यहां की भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Trenidng Flood Viral Vide: America के पश्चिमी अरकंसास राज्य इस समय बाढ़ की चपेट में है. इसके ज्यादातर इलाके पानी में समाहित हो चुके हैं. वहां की ग्रीनवुड पुलिस विभाग ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यहां के पूरे इलाके में बाढ़ दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां का पूरा क्षेत्र जलसमाधि के चुका है. वीडियो में गाड़ियों को पानी में डूबा देखा जा सकता है. सभी इमारतें भी बाढ़ में डूबी हुई दिखाई देती हैं.
वीडियो देखकर अंदाजा लगाना नामुमकिन है कि सड़क कहां है और जंगल कहां हैं. पूरी सड़कें दलदल बन चुकी हैं. रात भर बारिश होने की वजह से 10 जून को अर्कांसस में कई सड़कों पर पानी भर गया.
वीडियो देखें:
राष्ट्रीय मौसम सेवा (The National Weather Services) ने पहले ये आशंका जताई थी कि शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक बाढ़ आ सकती है. और यही हुआ 10 जुन शुक्रवार को इस राज्य का ज्यादातर हिस्सा जलमग्न हो गया है. 9 जून की रात तक बारिश होने की वजह से यहां बाढ़ आ गई है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.
मिसिसिपी नदी की सीमा पर बसा अर्कांसस (Arkansas) एक दक्षिणी अमेरिकी राज्य है. यहां सर्वाधिक क्षेत्रों में पार्क और जंगल पाए जाते हैं. इस राज्य की यही पहचान है कि इन क्षेत्रों में पहाड़, गुफाएं, नदियां और गर्म पानी के झरने के इलाके शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: हिरण का पैर जा फंसा जाल में, उसके बाद जो हुआ देखकर हो जायेंगे तंग
Watch: गिद्ध के साथ पैराग्लाइडिंग करते आदमी का वीडियो हुआ वायरल, देखोगे तो उड़ जायेंगे होश