सलून में गर्दन झटकने से लकवा मारने वाले वीडियो का असली सच आया सामने, यूजर्स बोले- ऐसा कौन करता है भाई
Viral Video: अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे और बेसाख्ता आपके मुंह से भी यही निकलेगा कि इस तरह से कौन पागल बनाता है.

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी, जिसमें लोगों ने एक वीडियो का हवाला देते हुए तर्क दिया कि बार्बर से कभी गर्दन की मसाज नहीं करानी चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बार्बर से मसाज लेते हुए एक शख्स को लकवे का दौरा पड़ा और उसकी हालत गंभीर हो गई. कई लोगों ने तो शख्स को मृत तक कह दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी काफी वायरल हुआ. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे और बेसाख्ता आपके मुंह से भी यही निकलेगा कि इस तरह से कौन पागल बनाता है.
मसाज कराते हुए शख्स को पड़ा था लकवे का दौरा!
दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में एक बार्बर शॉप पर कुछ लोग थे, सब अपने में व्यस्त थे, बार्बर भी अपने एक ग्राहक का हेयरकट कर उसे मसाज देने की तैयारी कर रहा था, इस दौरान जैसे ही उसने शख्स को मसाज देना शुरू किया, शख्स ने अजीब तरह से मुंह बनाना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही शख्स की बॉडी अकड़ गई और उसे लकवे का अटैक आ गया, जिसके बाद बार्बर और वहां मौजूद उसका साथी बुरी तरह से घबरा गए, वो शख्स को उठाते हुए उसे पानी पिलाने लगे, लेकिन शख्स एक दम लाश की तरह बन चुका था. लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई निकल कर सामने आई है जो कि एक प्रैंक का हिस्सा था.
अब वीडियो की हकीकत आई सामने
ये महाशय तो याद होंगे, वैसे एक्टिंग पे एक अवॉर्ड तो बनता है 🤓 pic.twitter.com/aMUPAHzirl
— Professor of memes (@prof_desi) November 18, 2024
अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें लकवे वाला शख्स चेयर से उठकर खुद ही कैमरे को अपनी जगह से निकाल रहा है. एक शख्स उसे पीछे से ओके डन बोलता है और वो चेयर से उठकर फोन को हटा लेता है. दरअसल, ये कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं था, बल्कि इसे ऐसा दिखाने के लिए कैमरे को ऊंचाई पर रखा गया था. शख्स लकवे के अटैक का नाटक कर रहा थी. वीडियो में बार्बर और शख्स हंसी ठिठोली करते दिखाई दे रहे हैं. यानी ये एक प्रैंक वीडियो था.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने जताई हैरानी
वीडियो को @prof_desi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को रिपोस्ट भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह से कौन पागल बनाता है भाई. एक और यूजर ने लिखा....इंसान रील और लाइक के चक्कर में कितना नीचे गिर सकता है आज देख लिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये लोग एक्टिंग कर रहे थे, मुझे सच में यकीन नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

