Watch: हिरण का पैर जा फंसा जाल में, उसके बाद जो हुआ देखकर हो जायेंगे तंग
वायरल वीडियो एक मासूम हिरण का पैर बाड़े में बनी जाली में फंसा हुआ देखा जा सकता है. जिसके बाद बोल्ट कटर की सहायता से एक पुलिस अधिकारी उसको छुड़ा लेता है.
![Watch: हिरण का पैर जा फंसा जाल में, उसके बाद जो हुआ देखकर हो जायेंगे तंग video showing police rescuing a dear whose legs stuck in net Watch: हिरण का पैर जा फंसा जाल में, उसके बाद जो हुआ देखकर हो जायेंगे तंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/3e39520f9ea2f1cbc338a655ef24f64f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक हिरण (Dear) अपने बाड़ में बनी एक जाली में बुरी तरह फंस जाता है. ये बेजुबान हिरण लगातार चिल्ला रहा होता है. उसको परेशान देखकर पुलिस को बुलाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस उस फंसे हुए हिरण को छुड़ाने की कोशिश कर रहे होते हैं. हिरण को जाली से छुड़ाने के लिए बोल्ट कटर का इस्तेमाल किया जा रहा होता है.
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार 9 जून को चेन-लिंक बाड़ में हिरण जाली में फंस जाता है. तब पुलिस को बुलाना पड़ता है. अमेरिका (America)के पेनसिल्वेनिया (Pennsylvania)में एक पुलिस अधिकारी बोल्ट कटर की मदद से फंसे हिरण को रिहा कराने में सफल होते हैं. जिसके बाद हिरण चैन की सांस लेता है और वहां से भाग जाता है.
वीडियो देखें:
बताया जा रहा है कि ब्रिजविले में घटनास्थल पर जब वहां के अधिकारी पहुंचे, तो अपनी निजी संपत्ति पर बनी एक जाली में हिरण को देखा जिसके पीछे के पैर उसमें फंसे हुए थे. और तब वो हिरण तेज़ी से अपने पैरों को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. विभाग ने ये भी बताया कि अगर वो ऐसा और देर तक करता रहता तो उसके पैर टूट भी सकते थे.
लोक निर्माण विभाग की मदद से, एक अधिकारी ने उस डरे हुए हिरण को बोल्ट कटर का इस्तेमाल करके आजाद करा दिया. वीडियो में हिरण को साइड से चिल्लाते और रोते हुए सुना जा सकता है. जैसे ही उसके पैर छूट जाते हैं वैसे ही हिरण तेज़ी से दूसरी ओर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: भालू एक घोड़े 6, फिर भी दुम उठाकर भागे घोड़े, देखिए ये वायरल वीडियो
Watch Bravery: कुत्ते को डूबता देख बच्चे ने भी लगाई छलांग, आगे जो हुआ देखकर आपके होश उड़ जायेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)