Trending Emotional Video: कहते हैं भावनाएं सबकी होती हैं. सिर्फ इंसान ही नहीं जानवरों में भी ममता कूट कूट कर भरी होती है. जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि एक आदमी, जो कि एक एनिमल एक्सपर्ट दिखाई देता है, एक लंगूर के बच्चे को कंटेनर में लाता है और मैदान में रखकर छोड़ देता है. जैसे ही बच्चा कंटेनर से बाहर आता है वैसे ही वो पास की छत पर दौड़कर चढ़ जाता है, जहां पहले से ही कुछ लंगूर मौजूद होते हैं. जैसे ही छोटा लंगूर वहां जाने के लिए दीवार चढ़ता है माँ लंगूर ने बच्चे को अपने हाथ से पकड़कर खींच लिया और क्लिप के अगले कुछ सेकंड भावनाओं से भरे होते हैं. बच्चे को उसकी मां सहलाती है और गले लगा लेती है. उसको ऊपर से नीचे तक निहारती है. और बच्चा अपने परिवार के सदस्यों से गले मिलता है. इस क्लिप को देखकर किसी के भी आंसू आ जायेंगे.


 






जानकारी के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहे लंगूर के बच्चे को वन्यजीव विशेषज्ञों ने पुनर्वास के लिए लिया था और लेकिन बाद में उन्होंने इसे उसके माता-पिता को वापस भेजने का फैसला किया.
नेटीजेंस को आया वीडियो पसंद
ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को नेटिज़न्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये वीडियो क्लिप ट्विटर यूजर @Yoda4ever अकाउंट पर शुक्रवार को पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक रीट्वीट मिलें हैं और वहीं 70 हजार लोगों ने इस वीडियो के पसंद (like) किया है. ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: ग्रैंडमा हैं इस कुत्ते की फेवरेट, घर में किसी और को नहीं देता है भाव


Watch: हिरण का पैर जा फंसा जाल में, उसके बाद जो हुआ देखकर हो जायेंगे तंग