Trending: फैशन के बिना किसी की भी जिंदगी सूनी सी लगती है. खाने पीने के अलावा सबसे ज्यादा खर्च इंसान फैशन में ही करता है जैसे कपड़े, जूते, घड़ी, मेकअप आदि. बहुत कम ही महिलाएं आपको ऐसी मिलेंगी जिन्होंने चेहरे पर मेकअप न लगाया हो. अधिकतर महिलाएं मेकअप के बिना घर से निकलती ही नहीं है. ऐसा नहीं कि वो खूबसूरत नहीं होती, बस और अच्छा दिखने के लिए व आत्मविश्वास के लिए खुद को फिट रखती हैं. लेकिन क्या किसी जानवर को भी मेकअप की जरूरत पड़ सकती है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सफेद बिल्ली का मेकअप बिल्कुल अलग अंदाज में करते हुए देखा जा सकता है. विडियो में बिल्ली के गालों पर रूस लगाया जाता है और उसके लिए एक डिजाइनर ड्रेस पसंद करी जाती है. जिसके बाद बिल्ली को सुंदर ड्रेस पहनकर स्टेज पर चलते (catwalk) करते दिखाया गया है.


आप भी देखिए ये वीडियो:



लोगों का दिल जीतती बिल्ली


इस वीडियो को देखने के बाद आप यहीं कहेंगे कि यही है असली कैटवॉक..! बिल्ली का इस तरह से सजता संवरता देखना लोगों (users) के लिए बहुत मजेदार है. इस बिल्ली ने सबका दिल जाते लिया.


वीडियो को मिले लाखों व्यूज़


वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने पसंद (like) किया है. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिसके बाद से इसे 8 लाख (8.6 million) लोग (users) देख (views) चुके हैं.


ये भी पढ़े:


Watch: कभी नहीं देखा होगा ऐसा सांप, आंखें फटी की फटी रह जाएंगी, देखें वीडियो


Watch: हाथी के बच्चे की ऐसी अदा देख, आप भी हो जायेंगे फिदा, यकीन नहीं आता तो वीडियो देखें