Viral Video: छोटे बच्चे पर नहीं चला आइसक्रीम सेलर का जादू, उल्टा पड़ा दांव
Viral News: इन दिनों तुर्की अंदाज में आइसक्रीम सेलिंग का ट्रेंड काफी प्रचलन में आ गया है. हाल ही में एक बच्चे को इससे तंग आकर आइसक्रीम सेलर को सबक सीखाते देखा गया.
Trending News: इन दिनों स्ट्रीट फूड वेंडर (Street Food Vendor) या तो कई तरह के फूड आइटम का फ्यूजन कर नई डिश इजात कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं या फिर अपने अनोखे सर्विंग स्टाइल (Serving Style) से कस्टमर का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. बीते कुछ समय से तुर्की स्टाइल (Turkish ice-cream Style) में आइसक्रीम सेलिंग का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है. जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं.
तुर्की आइसक्रीम सेलिंग का अंदाज अपने ग्राहक के साथ काफी मस्ती करने के बाद उन्हें आइसक्रीम का स्वाद चखने के लिए जाना जाता है. इस दौरान आइसक्रीम सेलर अपने ग्राहक को काफी परेशान करते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तुर्की स्टाइल एक बच्चे के आगे फीकी पड़ती नजर आ रही है.
You always get your match or even better 😉 #tuesdayvibe pic.twitter.com/lb0p0r69xI
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 30, 2022
बच्चे ने छुड़ाए आइसक्रीम सेलर के पसीने
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बच्चे को आइसक्रीम स्टाल के सामने खड़ा देखा जा रहा है, वहीं आइस्क्रीम सेलर तुर्की स्टाइल में उसे आइस्क्रीम सर्व करता है. बच्चा अपने साथ होने वाले मजाक को भांप जाता है और तेजी से उस सेलर की छड़ी को पकड़ लेता है और अपनी आइसक्रीम को उससे अलग कर छीन लेता है.
यूजर्स का पसंद आया बच्चे का अंदाज
सभी को गुदगुदा रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे कैप्शन देते हुए दीपांशु ने लिखा 'आपको हमेशा अपना मैच मिलता है या इससे भी बेहतर.' फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी का ध्यान खींचने के साथ ही यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर रहा है.खबर लिखे जाने तक वीडियो को दो लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ज्यादातर यूजर्स बच्चे को स्मार्ट ब्वॉय बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन