Video: पंजाब में बेटे की शर्मनाक हरकत! बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा, सामने आया CCTV वीडियो
Punjab News: पंजाब के रोपड़ में वकील बेटा अंकुर वर्मा अपनी मां को ऐसे पीट रहा था कि देखने वालों की भी रूह कांप जाए. इतनी ही नहीं, जब वह अपनी मां को पीट रहा था तो उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद था.
Punjab Viral Video: दुनिया में मां और बेटे का रिश्ता बेहद खूबसूरत माना जाता है. मां हमेशा अपने बच्चों का खास ख्याल रखती है. उन्हें दुनिया की हर खुशी देना चाहती है. लेकिन क्या हो अगर उनका संतान ही उनकी जान लेने पर उतर आए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेटा अपनी मां को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. यह वीडियो पंजाब के रोपड़ का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वीडियो में अपनी मां को पीट रहा शख्स एक वकील है, जो अपनी 73 वर्षीय मां को बेरहमी से पीट रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला
पंजाब के रोपड़ में वकील बेटा अंकुर वर्मा अपनी मां को ऐसे पीट रहा था कि देखने वालों की भी रूह कांप जाए. इतनी ही नहीं, जब वह अपनी मां को पीट रहा था तो उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद था. वीडियो देखने वाले लोग भी सन्न रह गए हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके बाद लुधियाना की समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आप भी देखें ये वीडियो.
कहानी पंजाब के कलयूगी कुपुत्र की..
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) October 28, 2023
बूढ़ी बीमार माँ ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया इस शिकायत से अपनी माँ को दम भर पीटा। बाद में पता चला ख़ुद के बेटे ने पानी गिराकर की थी दादी की शिकायत। pic.twitter.com/IPZHIXEotj
वीडियो देख भड़का लोगों का गुस्सा
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे बेटे को जितनी सजा दी जाए कम है.' एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कोई अपनी मां के साथ ऐसा भी कर सकता है.'
ये भी पढ़ें-
Viral Video: आंखों पर पट्टी बांधकर लोगों को चाबुक से मारता है ये शख्स, मजेदार खेल देख छूट जाएगी हंसी