अपने वर्कप्लेस से निकलने के बाद शायद ही कोई व्यक्ति ट्रैफिक जाम से जूझना पसंद करता होगा. ऑफिस का काम खत्म करने के बाद हर किसी को घर पहुंचने की जल्दी रहती है. कुछ लोग तो ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने तक का वेट नहीं कर पाते और तुरंत रेड लाइट जंप कर देते हैं, तो जरा सोचिए उनके लिए ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहना कितना मुश्किल और तनावपूर्ण होता होगा. ट्रैफिक के मामले में मुंबई का हाल भी अक्सर बुरा देखा जाता है. हमेशा खुश रहने वाले लोगों का भी मूड जाम को देखकर खराब हो जाता है. हालांकि कई बार ट्रैफिक जाम के दौरान कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनकी वजह से जाम सिरदर्द लगना बंद हो जाता है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ड्राइवर को ऑटो-रिक्शा में कराओके परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो अंधेरी का बताया जा रहा है, जो काफी ध्यान खींचने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो-रिक्शा ड्राइवर अपने ऑटो के अंदर ही कराओके परफॉर्मेंस दे रहा है. वह माइक पर गाना गा रहा है. शख्स ने ऑटो में लाइट्स भी इस तरह की लगाई हुईं हैं कि बिल्कुल कॉन्सर्ट जैसी वाइब आ रही है. 


खिल उठा ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों का चेहरा


शख्स को गाना गाते हुए देखकर आसपास ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों में मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे. उन्हें यह महसूस ही नहीं हुआ कि वह ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. सभी लोग शख्स के गाने को सुनकर अपना ये मुश्किल वक्त खुशनुमा तरीके से गुजारने लगे. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की कराओके परफॉर्मेंस का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.



लोगों ने की ड्राइवर की तारीफ


वीडियो को 'एक्स' पर पोस्ट करने वाले एक यूजर्स ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा लगा ही नहीं कि अंधेरी सिग्नल पर फंसा हूं. कितना प्यारा लड़का है. आखिर तक देखें.' इस यूजर ने शख्स ने बातचीत भी की. बातचीत के दौरान ड्राइवर ने बताया कि ट्रैफिक जाम में बोरियत होती है इसलिए इससे एंटरटेनमेंट हो जाता है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने ड्राइवर से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सत्यमान बताया. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भी लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'हमें ऐसे लोगों की जरूरत है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'भाई इंडियन आइडल वाले आपको ढूंढ रहे हैं.'  


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth पर दिखा महिलाओं का खास अंदाज, 'गली में आज चांद निकला' गाने पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO