बर्थडे पर केक काटने का ट्रेंड काफी पुराना है. आजकल हर कोई अपने जन्मदिन पर केक काटना पसंद करता है. कुछ लोगों को मोमबत्तियां बुझाना अच्छा नहीं लगता तो कुछ लोग मोमबत्तियां बुझाए बिना अपना केक नहीं काटते. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बर्थडे गर्ल को केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाना भारी पड़ गया है. लड़की अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने के लिए काफी एक्साइटेड थी. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ ये हादसा भी हो सकता है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि केक पर कई सारी मोमबत्तियां लगाई गई हैं. आसपास बर्थडे गर्ल के काफी सारे दोस्त भी मौजूद हैं. वह बर्थडे गर्ल का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जब लड़की केक पर सजी मोमबत्तियों को बुझाने के लिए आगे बढ़ती है तभी एकाएक उसकी एक आंख की पलकें आग पकड़ लेती हैं. पलकों पर आग लगने के बाद लड़की चिल्लाने लगती है और उसे बुझाने की कोशिश करती है. यह देखकर उसके फ्रैंड्स भी घबरा जाते हैं और आग बुझाने में उसकी मदद करने लगते हैं. 


इस हादसे से डरी बर्थडे गर्ल


कड़ी मशक्कतों के बाद आखिरकार आग बुझ जाती है. इस हादसे के बाद लड़की काफी डर जाती है. उसे यकीन नहीं हो रहा था कि उसके साथ बर्थडे के दिन यह हादसा हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने केक के काफी नजदीक जाकर मोमबत्तियां बुझाने की कोशिश की थी. जैसे ही लड़की मोमबत्तियों की तरफ झुकी, तुरंत उसकी पलकें आग के संपर्क में आ गईं और धू-धू कर जलने लग गईं. 



दोस्तों ने की मदद


गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बड़ी संख्या में उसके दोस्त वहां मदद के लिए मौजूद थे. इसलिए महिला को ज्यादा गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि ये घटना काफी डराने वाली है. क्योंकि कई लोग मोमबत्तियों को बुझाने के लिए अपने चेहरे को काफी नीचे तक ले जाते हैं. बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है, जो अब भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है.


ये भी पढ़ें: पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने की रची खौफनाक साजिश, कॉफी में मिलाकर दिया 'ब्लीच', सामने आया VIDEO