दिवाली की धूम के दौरान ऐसी कई अप्रिय घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करने का काम किया है. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें लोग पटाखों के साथ मस्ती-मजाक करते और अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों के साथ भी खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक मेन रोड पर चलती गाड़ी में खतरानक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेन रोड पर एक साथ कई कारें चल रही हैं. इन कारों में कई युवक मौजूद हैं, जो सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. एक गाड़ी की छत पर तो कुछ पटाखे और रॉकेट तक लगाए दिए गए हैं. जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती, रॉकेट चिंगारी के साथ तेजी से फटता जाता. सिर्फ इतना ही नहीं, आप वीडियो में यह भी देख सकते हैं कि एक शख्स कार की छत से बाहर निकलकर हुड़दंगई कर रहा है. इन सभी युवकों ने न सिर्फ ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी की, बल्कि कई लोगों की जान को भी खतरे में डालने का काम किया.  


गुरुग्राम का बताया जा रहा वीडियो


बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुग्राम के साइबर सिटी की है. सभी युवक हाईवे पर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे और हुड़दंग मचा रहे थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इनकी गिरफ्तारी की मांग करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने बदमाशों की इस हरकत को गलत ठहराया है. एक यूजर ने कहा, 'इससे मालूम चलता है कि हमें भारतीय दंड संहिता में सुधार करने की जरूरत है, जो वर्तमान समय के हिसाब से बहुत कमजोर है.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'इन लोगों को जेल में बंद कर देना चाहिए. मैं पटाखे जलाने को सपोर्ट करता हूं, लेकिन इस बेवकूफी को नहीं.'



पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 


बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस युवकों की पहचान करने में जुट गई है. वो जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. गुरुग्राम पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा, 'गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस वीडियो के संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल की जा रही है, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ नियम के मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी.'


ये भी पढ़ें: पिता ने गिफ्ट किया iPhone...तो खुशी से पागल हो गई बेटी, मगर अगले ही पल फूट-फूटकर पड़ा रोना- VIDEO