Trending News: देश में रोजाना हजारों ट्रेन (Train) रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हैं और लाखों ही यात्रियों (Passenger) का उनके गन्तव्य तक पहुंचाती हैं. यात्रियों के अलावा रेलवे लोगों के आर्डर किए गए सामानों और जरूरी डाक को भी समय पर एक शहर से दूसरे शहर ले जाने का काम करती हैं. रेलवे सफर के दौरान यात्री तो अपने सामान की जिम्मेदारी खुद उठाता है और उसका रख-रखाव भी सुरक्षित तरीके से करता है.
फिलहाल रेलवे से अपना सामान पार्सल किए जाने पर हर किसी के दिमाग में यहीं सवाल घूमता है कि क्या रेलवे भी उसके सामान का अच्छा ध्यान रखती है. हाल ही में इसी सवाल का जवाब देता हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें ट्रेन से पार्सल किए गए सामान को निकालते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. यह लोग पार्सल किए गए सामान को कूड़े की तरह फेंकते दिख रहे हैं.
पार्सल को कुड़े की तरह फेंकते दिखे लोग
सोशल मीडिया पर भूपेंद्र नाम के शख्स ने इस वीडियो को अपलोड किया है, जिसके साथ जानकारी देते हुए लिखा गया है कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से पार्सल को किसी कूड़े की तरह निकाला जा रहा है. इस दौरान ट्रेन से पैकेज निकाल रहे लोगों को उसे हवा में इधर-उधर फेंकते साफ देखा जा सकता है.
यूजर्स को आया रेलवे पर गुस्सा
इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर आग ही लग गई और बड़ी ही संख्या में यूजर्स इस पर रेलवे को निशाना बनाते हुए इस पर सफाई मांगने लगे. कुछ यूजर्स का कहना है कि रेलवे में पैकेजों की हैंडलिंग बहुत लापरवाह तरीके से होती है. वहीं कुछ यूजर्स ने रेलवे पर लोगों के पार्सल की देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दी सफाई
फिलहाल इस पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने अपनी साफ पेश कर दी है. रेलवे का कहना है कि यह एक पुराना वीडियो है, वहीं पार्सल (Parcel) को अनलोड करने और संभालने के लिए रेलवे कर्मचारी नहीं बल्कि संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि जिम्मेदार होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे विभिन्न पार्टियों को अनुबंध के आधार पर पार्सल स्पेस की बुकिंग की पेशकश करता है.
इसे भी पढ़ेंः
बंदर को धोबी की तरह कपड़े धोते देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखिए ये मजेदार Video
Viral: मां को डूबता देख पूल में कूद गया बच्चा, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा