Trending Video: किसी को पसंद नही आता है कि यदि वो खेल रहा हो या कोई खेल देख रहा हो तो कोई उसे तंग करे. लेकिन कभी कभी ऐसी रोचक घटनाएं भी हो जाती हैं जिससे चलता हुआ खेल बाधित हो जाने के बावजूद और ज्यादा मनोरंजक बन जाता है. ऐसा ही कुछ बेसबॉल के एक मैच के दौरान शनिवार को देखने को मिला. अमेरिका के कार्लिफोर्निया में प्रतियोगिता हो रही थी. कोलंबस क्लिपर्स और बफ़ेलो बिसन्स के बीच बेसबॉल का मैच चल रहा था कि अचानक एक बड़ी गिलहरी ने पूरे खेल को रोक कर रख दिया.


दरअसल एक विशाल गिलहरी स्टेडियम के ओवरहेड तारों से कूद कर पिच पर आ गई थी जिसकी वजह से बेसबॉल खेल को बीच में कई मिनटों के लिए रोकना पड़ गया.


माइनर लीग बेसबॉल के आधिकारिक पेज (Official Page) पर शेयर किए गए एक वीडियो में सभी खिलाड़ी और ग्राउंड कीपर गिलहरी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, और वहां बैठे दर्शक रुचिकर तरीके से ये सब देखते रहते हैं.


इस मजेदार वीडियो में ग्राउंड कीपर को गिलहरी को पकड़ने के लिए नेट और बाल्टियों का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. जैसे ही ग्राउंड कीपर गिलहरी का पीछा करते हैं, कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यह गिलहरी एक तरह से बिल्ली है. हर कोई इस जानवर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो देखें: 






 


पोस्ट किए गए वीडियो के अंत में, ग्राउंड कीपर में से एक गिलहरी को पकड़ लेता है और उसे एक बड़ी बाल्टी में डाल देता है. जब वो गिलहरी को पकड़ रहा था तब गिलहरी ने उसे काटा भी था.


यूजर्स ने किया ढेरों कॉम्नेट्स


वीडियो पर कमेंट (Comment) करते हुए एक ट्विटर यूजर (Twitter User) ने लिखा कि, 'इस बात की 100% गारंटी थी कि जिस शख्स ने गिलहरी को हाथ से पकड़ा था, वो उसे काट रही थी. यदि आप वन्यजीवों को पकड़ रहे हैं तो आपको कुछ पर्याप्त दस्ताने चाहिए."
ये भी पढ़ें:


Trending Post: क्या कभी देखा है आपने 22 साल का कुत्ता, मिलिए दुनिया के सबसे old कुत्ते से