Trending News In Hindi: इन दिनों भारत में विदेशी खान-पान का चलन तेजी से बढ़ते देखा जा रहा है. हर कोई अपने पार्टी में पिज्जा से लेकर बर्गर तक ऑर्डर कर रहे हैं. वहीं विदेशी अब भारतीय फूड आइटम्स ट्राई करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वियतनामी महिला को भारतीय पकवान को खाते देखा गया है. जिस दौरान उन्होंने इसकी काफी तारीफ भी की है.


दरअसल एक वियतनामी फूड ब्लॉगर ने कैलिफोर्निया के एक रेस्तरां में पहली बार भारतीय मिठाई जलेबी का स्वाद चखा है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वियतनामी फूड ब्लॉगर सोय ने कैलिफ़ोर्निया के एक रेस्तरां में भोजन करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि मैं पहली बार इस जलेबी को खाने जा रही हूं.






वीडियो में उसके साथ उसका दोस्त प्रतीक भक्त भी था जिसने उसे इस स्वादिष्ट भारतीय मिठाई से इंट्रोड्यूस कराया. वीडियो में वियतनामी फूड ब्लॉगर को जलेबी को दिखाते और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह इसे आजमाने के लिए बहुत एक्साइटेड है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया है कि यह जलेबी उन्हें सूरती फर्सन मार्ट से मिली है.


Watch: टॉयलेट सीट के अंदर से निकला मॉनिटर लिजर्ड, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


वीडियो में वह जलेबी के बारे बताते हुए कह रही हैं कि यह उन्हें तले में डीप फ्राई किए हुए फ़नल केक की याद दिलाता है. वह कहती हैं कि उन्हें इसका सिरप काफी पसंद आ रहा है. फिलहाल उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स का काफी प्रोत्साहन मिल रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 14 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.



Watch: मगरमच्छ ने डॉगी पर हमला कर उसे तालाब में घसीटा, जान पर खेल कर मालिक ने बचाया