Trending Video In Hindi: इन दिनों भारतीय खान-पान का ट्रेंड दुनियाभर में देखा जा रहा है. पूरी दुनिया में अधिकांश आबादी के बीच भारतीय भोजन अपनी अलग पहचान बनाता दिख रहा है. यहीं कारण है कि विदेशी फूड ब्लॉगर अब भारतीय व्यंजन खाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वियतनामी फूड ब्लॉगर को भारतीय मिठाई जलेबी को खाते देखा गया था. जिस पर उनके रिएक्शन ने भारतीयों का जिल जीत लिया था.
एक बार फिर इसी वियतनामी फूड ब्लॉगर को एक और भारतीय व्यंजन ट्राई करते देखा जा रहा है. जिसे देखकर लग रहा है कि वह भी भारतीय पकवानों की दीवानी हो गई हैं. दरअसल वियतनामी फूड ब्लॉगर को पहली बार दक्षिण भारतीय भोजन खाते देखा गया है. जिसे खाते वक्त उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि उन्हें दक्षिण भारतीय भोजन ने काफी इंप्रेस किया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो के वियतनामी फूड ब्लॉगर सोय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में सोय को लोकप्रिय दक्षिण भारतीय व्यंजन इडली और वड़ा खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'क्या कोई मुझे घर पर इडली बनाना सिखा सकता है?'.
वीडियो में वियतनामी फूड ब्लॉगर सोय को इडली का एक टुकड़ा लेकर उसे एक नारियल, पुदीना और इमली की चटनी में डुबोते और खाते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह इसे बटरी और स्वादिष्ट बताती दिख रही हैं. जिसके बाद ब्लॉगर ने सांभर और वड़ा को भी आजमाया. जिस पर उन्हें अमेजिंग रिएक्शन दिए.
वियतनामी फूड ब्लॉगर को भारतीय खाना इतना पसंद आया है कि उसने वीडियो के अंत में लगभग साफ-सुथरी थाली भी दिखाई, जिसे देख यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को तेजी से 2 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार इस पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पटरी पर गिरी युवती को बचाने के लिए शख्स ने लगाई जान की बाजी, चलती ट्रेन के नीचे कूदकर ऐसे बचाई जान
Watch: इंसान तो इंसान, इस बकरे को भी लगी नशे की लत, देखिये कैसे मुंह से निकाल रहा धुएं के छल्ले