ये कैसा काम! 30 सालों से काम के चलते सो नहीं पाई महिला, ऐसी हो गई है हालत
वियतनाम की एक महिला का दावा है कि उन्होंने पिछले 30 सालों से कभी नींद ही नहीं ली है. 49 वर्षीय गुयेन नोक माई किम को उनके गृह प्रांत लॉन्ग अन में "कभी न सोने वाली सीमस्ट्रेस" के रूप में जाना जाता है.
![ये कैसा काम! 30 सालों से काम के चलते सो नहीं पाई महिला, ऐसी हो गई है हालत Vietnamese woman has not slept for the last 30 years due to her work ये कैसा काम! 30 सालों से काम के चलते सो नहीं पाई महिला, ऐसी हो गई है हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/7e082952ea2f37ff4c18ab07fdf7e8fa1722761045408855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: नींद इंसान के लिए उतनी ही जरूरी है जितना कि खाना पीना. अगर इंसान वक्त पर सोए ना और पूरी नींद न ले तो वो बीमार हो सकता है और गंभीर बीमारी का शिकार भी बन सकता है. कई लोग काम में इतने मशगूल हो जाते हैं कि अपनी नींद को भी ताक पर रख देते हैं. लेकिन एक महिला ने तो इसकी इंतहा ही कर दी. इस महिला ने पिछले 30 सालों से नींद ही नहीं निकाली है. आप भी चौंक गए होंगे. आइए आपको बताते हैं इस हैरान कर देने वाली कहानी के बारे में.
30 सालों से नहीं सोई फिर भी कोई प्रभाव नहीं
क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान 30 सालों से सोया ही न हो? वियतनाम की एक महिला का दावा है कि उन्होंने पिछले 30 सालों से कभी नींद ही नहीं ली है. 49 वर्षीय गुयेन नोक माई किम को उनके गृह प्रांत लॉन्ग अन में "कभी न सोने वाली सीमस्ट्रेस" के रूप में जाना जाता है, एक ऐसा उपनाम जिसे वह खुशी से स्वीकार करती हैं क्योंकि यह उनके अनुकूल है. हर बार जब मिस किम की प्रतिष्ठा ने मीडिया का ध्यान आकर्षित किया, तो उन्होंने पुष्टि की कि उन्होंने कई दशकों से नींद नहीं ली है, और कहा कि नींद की पूरी कमी ने उनके स्वास्थ्य को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है.
इस दौरान हुई कई दुर्घटनाएं
गुयेन नोक माई किम ने मीडिया को बताया... "हर रात ऐसा ही होता था, मैं अपनी सिलाई मशीन के सामने बैठ जाती थी और सोने की हिम्मत नहीं करती थी क्योंकि मुझे डर था कि मैं ऑर्डर पूरा नहीं कर पाऊंगी." " पहले कुछ बार जब मैंने रात भर काम किया तो मुझे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. न केवल मैं लगातार सो जाती थी और सिलाई करते समय कई गलतियाँ करती थी, बल्कि मुझे लगातार थकान और चक्कर आते थे, और मेरे साथ कुछ ट्रैफिक दुर्घटनाएँ भी हुईं.
अब चाहकर भी सो नहीं पाती
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के अनुसार किम ने कहा, "हालांकि, कई महीनों और फिर कई सालों तक जागते रहने के बाद मेरी आंखें और मेरा शरीर नींद की कमी के आदी हो गए. तब से, मैं चाहकर भी सो नहीं पाती थी. आज भी किम की दुकान पर हमेशा लाइट जली ही रहती है और दरवाजा खुला रहता है. कोई भी अंदर आकर उन्हें काम करते हुए देख सकता है.
यह भी पढ़ें: Video: कजरारे-कजरारे गाने पर देसी गर्ल ने लगा दी आग, लोग बोले- हम तो सच में बर्बाद हो गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)