मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है विकास दुबे? जानिए
Vikas Dubey Trends On X: विकास दुबे के बारे में कई इंटरनेट यूजर्स ने पोस्ट किया है. दरअसल, विकास दुबे भी एक अपराधी था, लेकिन उसकी मौत के बाद अंतिम संस्कार में जाने से लोगों ने दूरी बना ली थी.
Mukhtar Ansari Vikas Dubey Trends On X: बहुबली और माफिया मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च) को बांदा के मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया था. वहीं, आज (30 मार्च) को सुपुर्द ए खाक किया गया. जनाजा निकलने के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. हजारों की संख्या में भीड़ मुख्तार की यात्रा में शमिल हुई. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विकास दुबे भी ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विकास दुबे के बारे कई इंटरनेट यूजर्स ने पोस्ट किया है. दरअसल, विकास दुबे भी एक अपराधी था, लेकिन उसकी मौत के बाद अंतिम संस्कार में जाने से लोगों ने दूरी बना ली थी. हालांकि, लोगों का कहना है कि मुख्तार अंसारी के बड़े आपराधिक रिकॉर्ड के बाद भी हजारों की संख्या में लोग कैसे शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं. कई लोगों ने कहा है कि बार के विधायक, राजनीतिक परिवार, नाना ब्रिग्रेडियर, दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, चाचा उपराष्ट्रपति थे, मुख्तार सिर्फ अपराधी नहीं था.
#WATCH | Ghazipur, UP: Chaos erupted during the burial rites of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after his supporters broke the barricading in order to enter the cemetery ground. pic.twitter.com/EgDOkcBPU2
— ANI (@ANI) March 30, 2024
विकास दूबे 5 बार विधायक बना था क्या?? विकास दूबे पार्लियामेंट में बैठता था क्या??
— Kavish Aziz (@azizkavish) March 30, 2024
विकास दूबे के नाना ब्रिग्रेडियर थे क्या, क्या उन्हें महावीर चक्र दिया गया था??
विकास दूबे के दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे क्या??
यह भीड़ तुम जैसे लुच्चे का कलेजा दिलाने के लिए बहुत है... https://t.co/nsiaRvh6QQ
गैंगस्टर विकास दूबे के मरने पर उसके परिवार तक ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। कुछ गिने चुने लोग उसके अंतिम संस्कार में पहुँचे।उसके धर्म की वजह से किसी ने उसको नहीं बचाया। सबके लिए देश पहले था।
— Aman Chopra (@AmanChopra_) March 30, 2024
लेकिन माफिया गैंगस्टर मुख़्तार के मरने के बाद की तस्वीरें पूरा देश देख रहा है। pic.twitter.com/IADANDXH5k
विकास दूबे और मुख़्तार अंसारी की तुलना नही की जा सकती है!
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) March 30, 2024
मुख़्तार के दादा डॉक्टर अहमद मुख्तार अंसारी देश की आज़ादी के लिए गांधी जी का साथ देने वाले नेता के रूप में जाने जाते है!
मुख्तार के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान 1947 की जंग में भारत के लिए नौसेना के की तरफ़ से लड़े थे और… https://t.co/FRaxMWsOPX
गैंगस्टर विकास दूबे के मरने पर उसके परिवार तक ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। कुछ गिने चुने लोग उसके अंतिम संस्कार में पहुँचे।उसके धर्म की वजह से किसी ने उसको नहीं बचाया। सबके लिए देश पहले था।
— Chandresh Dixit (@Chandreshdixit_) March 30, 2024
लेकिन माफिया गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी के मरने के बाद की तस्वीरें पूरा देश देख रहा है। pic.twitter.com/atFZqcc78W
स्वतंत्रता सेनानी थे मुख्तार अंसारी के दादा
मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. महात्मा गांधी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वहीं, नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत मिली थी. बाद में उन्हें महावीर चक्र से नवाजा गया था. मुख्तार अंसारी के पिता भी राजनीति में सक्रिय रहे थे और उनकी छवि भी साफ सुथरी रही. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा थे.
ये भी पढ़ें-
Watch: नकली कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप? सामने आया हैरान कर देने वाला Video