Trending Video: गांव के लड़के ने एक ऐसी बाइक तैयार की है, जिसमें एक साथ 2-3 नहीं बल्कि 6 लोग बैठ सकते हैं. इसमें ड्राइवर सीट के आलावा पांच और सीट लगी हुई है. यानी ये बाइक पूरी 6 सीटर है. ये कारनामा कर दिखाया है गांव के एक युवा लड़के ने, जिसको वायरल हो रहे वीडियो में अपने इस आविष्कार के बारे में समझाते हुए देखा जा सकता है. 


बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने युवा लड़के के आविष्कार के बारे में शेयर किया है, जिसने 6 लोगों के बैठने वाला एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाया है. इस छोटे वीडियो में, वाहन में बैठा ये युवा लड़का समझाता है कि उसका इलेक्ट्रिक वाहन छह लोगों को ले जा सकता है. उसने आगे जानकारी दी कि इस सिक्स सीटर वहां को बनाने की लागत लगभग 8000-10,000 रुपये आई है. इसमें एक खास बात ये भी है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज होने में कुछ मिनट लगते हैं और ये 150 किमी तक चलती है. युवा लड़के के इस धांसू जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


वीडियो देखिए:






आनंद महिंद्रा भी हुए इंप्रेस


आनंद महिंद्रा के शेयर किए गए वीडियो में एक युवा लड़का, अपने अभिनव इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में समझाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, "सिर्फ छोटे डिजाइन इनपुट के साथ (चेसिस के लिए बेलनाकार सेक्शन) @BosePratap?) यह उपकरण वैश्विक अनुप्रयोग खोज सकता है. भीड़-भाड़ वाले यूरोपीय पर्यटन केंद्रों में टूर 'बस' के रूप में? मैं हमेशा ग्रामीण परिवहन नवाचारों से प्रभावित रहा हूँ, जहाँ आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है."
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लगभग 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 28,000 लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी मिल चुके हैं. ऑनलाइन यूजर्स ने इस लड़के की जमकर तारीफ की है.


ये भी पढ़ें:


Sunny Deol की स्टाइल में आवारा कुत्ते से बात कर रहा है शख्स