सूडान में एक विचित्र घटना घटी, जहां एक यात्री विमान को आपातकालीन लैंडिंग करने और सूडान की राजधानी खार्तूम में हवाई अड्डे पर लौटने के लिए मजबूर किया गया. ऐसा तब किया गया जब कॉकपिट में एक बिल्ली को देखा गया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट ने खारतूम एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और तभी कुछ समय के बाद एक बिल्ली कॉकपिट के अंदर दिखाई दी और उसने पायलट पर हमला कर दिया. जिसके बाद घबराये पायलट ने तुरंत प्लेन वापस खार्तूम में लैंड कर दिया. इस घटना के बारे में सुनकर सभी लोग हैरान हैं कि आखिर प्लेन के अंदर बिल्ली कहां से आ गई.
प्लेन में कैसे घुसी बिल्ली? :
बतादें कि प्लेन ने सूडान की राजधानी खार्तूम से दोहा के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान को आधा घंटा ही हुआ था, तभी अचानक एक बिल्ली पायलट के सामने आ गई. बिल्ली के हमला करने पर पायलट ने प्लेन को वापस खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर दिया. ये घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है. एयरलाइंस की जांच में सामने आया कि बिल्ली विमान में उस समय घुस गई जब विमान सफाई के लिए हैंगर पर खड़ा था.
बिल्ली ने क्यों किया पायलट पर हमला? :
बिल्ली ने खुद को अंजान जगह पर अंजान लोगों के बीच जब फंसा पाया तो वो आक्रामक हो गई और उसने फ्लाइट कैप्टन पर हमला कर दिया. खैर ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई जानवर विमान के अंदर घुस आया हो. पिछले साल भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब दो तोते अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली गो एयर की फ्लाइट में घुस गए थे, जिसकी वजह से फ्लाइट को 30 मिनट देर से उड़ान भरी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ेंः
महिला दिवस विशेष: हर निशाने पर औरत ही क्यों?
महाराष्ट्र में क्यों नाराज हुई शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने वाली सपा?