(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral: 12 साल के इस बच्चे रैप सॉन्ग हुआ वायरल, लोगों से की फिलिस्तीन में शांति की मांग
फिलिस्तीन से 12 साल के बच्चे ने अपना रैप वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. रैप के जरिए बच्चे ने फिलिस्तीन की दुर्दशा बताने की कोशिश की है.
पिछले कुछ दिनों से इज़राइल और गाजा के आतंकवादी समूह हमास के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, वहां पर हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. इस वजह से फिलिस्तीन की स्थिति को उजागर करने के लिए 12 साल के लड़के ने रैप गाकर वहां की स्थिति बताई है. लड़के का रैप करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि इस वीडियो में नजर आ रहे लड़के का नाम अब्देल रहमान अल शांति है. ये 12 साल का बच्चा बिना डरे फिलिस्तीन में लोगों की दुर्दशा के बारे में टूटी इमारतों के अवशेषों के बीच खड़ा हो कर बता रहा है और लोगों से शांति बनाए रखने की बात कह रहा है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद इस क्लिप ने कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का ध्यान भी खींचा है जिन्होंने इस रैप के लिए लड़के की सराहना की है.
बच्चे का रैप वीडियो वायरल
12 साल के अब्देल रहमान अल शांति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा है कि 'ये पिछला हफ्ता मेरे घर, #गाजा सिटी के लिए बहुत कठिन रहा है, मैं बस इतना चाहता हूं कि दुनिया #फिलिस्तीन की स्थिति के बारे में जाने, संगीत ही है जो मुझे आगे बढ़ाता है, मदद के लिए #Ireland में @GMCBeats को धन्यवाद, सभी सुरक्षित रहें, हम केवल #शांति चाहते हैं'. इस बच्चे ने अपने रैप के जरिए फिलिस्तीन में शांति बनाए रखने की अपील की है.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
गाजा में हुए हमले से बर्बाद हुए कई घर
14 मई को आक्रमण होने से पहले आतंकवादी सुरंगों के एक नेटवर्क को साफ करने के प्रयास में इजराइल ने हमला किया था. हमले में गाजा शहर के बाहरी इलाके में सैकड़ों फिलिस्तीनी के घर बर्बाद हो गए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः