Watch: खरगोश और कछुए की रेस में एक बार फिर दोहराया गया इतिहास, लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन्स!
Viral Video: कछुए और खरगोश की रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सालों पहले पढ़ी हमारी कहानी बिल्कुल सही साबित होती है.
Viral Video of Tortoise and Rabbit Race: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के कई वीडियो वायरल (Viral Video of Animal) होते ही रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो बहुत मजेदार (Funny Viral Video) होते हैं तो कुछ वीडियो जिंदगी की बहुत बड़ी सीख दे जाते हैं. बचपन में हम सभी ने खरगोश और कछुए (Rabbit and Tortoise Race Story) की कहानी तो जरूर सुनी है. उस कहानी में हमने पढ़ा था कि कछुआ और खरोश के बीच में रेस हुई. तेज और स्मार्ट होते हुए भी उस रेस में खरगोश हार गया और कछुआ जीत गया. लेकिन, अगर आज वह रेस हो तो उसका क्या परिणाम होगा?
कछुए और खरगोश की रेस का एक वीडियो (Rabbit and Tortoise Race Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video on Social Media) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सालों पहले पढ़ी हमारी कहानी बिल्कुल सही साबित होती है. कछुए और खरगोश दोनों को ही रेस के लिए अलग-अलग ट्रैक रखा जाता है. इसके बाद सीटी बजती है और रेस शुरू होता है. पहले खरगोश जल्दी-जल्दी आगे बढ़ता है और कछुआ अपनी धीमी-धीमी रफ्तार से आगे बढ़ता है.
खरगोश शुरुआत में तो काफी बढ़त ले लेता है लेकिन, कुछ देर के बाद आगे जाकर रूक जाता है. वहीं कछुआ अपनी धीमी रफ्तार के साथ ही आगे बढ़ता ही रहता है. इसके बात वहीं होता है जो हमनें बचपन की कहानी में पढ़ा था. रेस में खरगोश हर जाता है और कछुआ जीत जाता है.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी के मंडप पर मस्ती कर रहा था दूल्हा, दुल्हन ने इस तरह सिखाया सबक!
देखें वायरल वीडियो-
“The hare and the tortoise” in fact pic.twitter.com/FYFx3OXJ1N
— The Entertainer.🧑🎤 (@haverkamp_wiebe) January 1, 2022
इस बेहद मजेदार वीडिया (Funny Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर मुझे मेरे बचपन में पढ़ी खरगोश और कछुए की कहानी याद आ गई.' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस वीडियो को देखकर दिन बन गया है मेरा.' अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को यह अनोखी रेस खूब पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: Trending News: डेट पर लड़की के साथ हुआ अजीब हादसा, खाने के देने पड़े पैसे तो भाग गया लड़का!