एक बच्ची ने दिया You need to be kind का मैसेज, वीडियो वायरल
इंटरनेट पर तेजी से वायरल वीडियो में एक बच्ची ने सबके साथ विनम्र रहने का मैसेज दिया है. इस वीडियो को लोग बार बार देख रहे हैं.
कभी कभी हमारे समाज में रहने वाले बच्चे इतनी समझदारी की बातें करते हैं जितनी की बड़े लोग भी नहीं कर पाते हैं. इन दिनों ऐसी ही एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है इस वीडियो में बच्ची ने इस समाज में रहने वाले लोगों को जो मैसेज दिया है उसकी सब लोग तारीफ कर रहे हैं.
हर कोई इस वीडियो को बार बार देख रहा है. दरअसल इस प्रेरणादायक और प्यारे वीडियो में एक एबी नाम की बच्ची सार्वजनिक घोषणा करती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची अपने कमरे की खिड़की के पास खड़ी होकर जोर जोर से कुछ बोलती दिख रही है. पहली बार में उसके शब्दों को समझना मुश्किल है पर दोबारा सुनने में पता चलता है कि वो हम सबको दयालु होने की जरूरत है, ऐसा बोल रही है. उस समय बच्ची का वीडियो उसकी मां बना रही हैं. बच्ची ने समाज को जो मैसेज इतनी कम उम्र में दिया है वो सच में सराहनीय है.
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एबी के अकाउंट से शेयर किया गया है. एबी का ये अकाउंट उसकी मां चलाती हैं. वहीं ये प्यारा वीडियो जैसे ही शेयर हुआ यूजर्स के रिएक्शन आने लगे. वीडियो ने लगभग 6,200 लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स हासिल किए हैं. वहीं वीडियो पर कैप्शन भी दिया गया है. जिसमें लिखा है 'एबी की सार्वजनिक घोषणा'.
">
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा एबी हर मोहल्ले को आपकी जरूरत है, वहीं दूसरे यूजर ने कहा एबी आप और आपका परिवार दयालुता का सही उदाहरण हैं. इसलिए मैं भी आपकी तरह बनूंगा.
इसे भी पढ़ेंः
आत्महत्या के चार दिन बाद मिला 'सुसाइड नोट', ब्लैकमेलिंग का हुआ खुलासा
Delhi Curfew: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, राज्यपाल से बैठक के बाद हुआ फैसला