टेक्सास के चिड़ियाघर एल पासो में बेहद हैरान करने वाली घटना घटी है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल टेक्सास में रहने वाली लुसी राय नाम की महिला ने बंदर के बाड़े में घुस कर उन्हें चीटो खिलाए हैं और उसकी इस घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इस वीडियो पर चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि महिला बाड़े में घुस गई और एक झरने के पास खड़ी होकर उसने बंदरों को चीटो खिलाया. वहीं चिड़ियाघर के निदेशक जो मोंटिसानो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'बेवकूफ और भाग्यशाली'. साथ ही कहा कि ये स्पाइडर बंदर इस घटना से शायद थोड़ा डर गए थे, लेकिन वो ठीक हैं. वहीं ज़ूकीपर मेसन क्लिस्ट ने बताया कि बंदर दिखने में छोटे हैं, लेकिन आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.


https://www.instagram.com/p/CPMpxNGHRjj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=812ca1d8-c83d-4f4d-a741-af74b099d659


यूजर्स ने जताई नाराजगी


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जहां सैकड़ों यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए कमेंट किया है. एक यूजर ने कहा महिला न केवल वन्यजीवों को जहर दे सकती थी, बल्कि उसने उन्हें इच्छामृत्यु के खतरे में भी डाल दिया था. वहीं दूसरे यूजर ने कहा महिला के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.




महिला को नौकरी से निकाला गया


इस बीच लवेट लॉ फर्म ने महिला की पहचान लुसी राय के रूप में की और उसके विभाग में उसे नौकरी से निकाल दिया. उसकी फर्म के एक प्रवक्ता ने बताया कि लुसी राय को चिड़ियाघर में गलत व्यवहार करने के तुरंत बाद निकाल दिया गया था.


इसे भी पढ़ेंः


ब्लैक स्विमसूट में नज़र आईं एक्ट्रेस Aahana Kumra, फ्लॉन्ट किया अपना टोन्ड फिगर, देखें तस्वीरें


Virat Kohli की एक्स गर्लफ्रेंड इज़ाबेल की तस्वीरें वायरल, कभी दोनों दीवानों की तरह चाहते थे एक दूसरे को