टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में दिखाए जाने वाले सांप से जुड़े स्टंट अगर आपसे करने को कहे जाएं और बदले में आपको $ 10,000 इनाम के रूप में दिए जाएं तो आप क्या करेंगे? इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो में जिमी डोनाल्डसन नाम का एक 22 साल का यूट्यूबर जिसका दूसरा नाम मिस्टर बीस्ट है उसने अपने दोस्तों को कई खतरनाक चैलेंज दिए हैं.


उन चैलेंज में से एक है सांपों से भरे टब में बैठने का चैलेंज. मिस्टर बीस्ट के मुताबिक जो भी शख्स टब पर बैठकर चैलेंज पूरा करेगा उसकी मां को वो $ 10,000 इनाम के रूप में देगा. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोगों के मना करने के बाद एक लड़का स्टंट के लिए तैयार हो जाता है. वो चैलेंज के मुताबिक टब पर लेटता है और स्टंट पूरा करके अपनी मां के लिए $ 10,000 जीत जाता है.


यूट्यूब पर शेयर हुआ वीडियो


ये वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कैसे एक एक करके कई लोगों ने मिस्टर बीस्ट के स्टंट को पूरा किया है और उन्हें इनाम के रूप में ढेर सारे रुपये मिले हैं.



वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को रविवार को पोस्ट किया गया था जिसके बाद से अब तक वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है और वीडियो को  27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने मिस्टर बीस्ट को कहा 'आप अद्भुत व्यक्ति हैं', वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो को रोमांच से भरपूर बताया. वहीं मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर 59 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. मिस्टर बीस्ट ने अपने फेमस होने का श्रेय साल 2017 में  वायरल उनके वीडियो 'I COUNTED TO 100000!' को दिया है जिसको 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था.




इसे भी पढ़ेंः


Covid-19: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या फिर कैंसिल, यहां पढ़ें पूरी डिटेल


तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया 'निकम्मा', कहा- कोरोना के नाम पर हजारों करोड़ की लूट हुई