Viral: साईकिल से वोट देने पहुंचे एक्टर विजय, जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड होने लगा #PetrolDieselPriceHike
सुपरस्टार विजय ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए सुबह मतदान केंद्र पर वोट डाला है. वहीं मतदान केंद्र तक साइकिल से आने की वजह से वो सुर्खियों में छा गए.
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गए. लगभग सभी जगहों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही हैं. इस बीच साउथ सुपरस्टार विजय भी अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए वोट डालने के लिए चेन्नई के नीलांकराई में बने वोटिंग सेंटर पहुंचे जहां वो कार से ना आकर साइकिल के जरिए आए और सुर्खियों में छा गए.
उन्हें साइकिल से वोटिंग सेंटर आता देख उनके फैंस हैरान रह गए. विजय ने भीड़ से बचते बचाते वोट डाला. जिसके बाद से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं साइकिल से वोट डालने के लिए आने की वजह से ट्विटर पर #PetrolDieselPriceHike काफी ट्रेंड कर रहा है.
View this post on Instagram
यूजर्स का रिएक्शन
तमिलनाडु राज्य में 234 विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण का चुनाव आज है. ये सुबह 7 बजे केरल और पुडुचेरी में शुरू हो चुके हैं. वोट डालने के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक है वहीं लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए सुपरस्टार विजय भी वोट डालने साइकिल चलाकर पहुंचे. पोलिंग बूथ पर उनकी साइकिल चलाने की तस्वीर कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिस पर यूजर्स ने कई कमेंट और लाइक दिए हैं. एक यूजर ने पूछा कि आखिर सुपरस्टार ने कार की जगह साइकिल की सवारी क्यों की?. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि एक्टर डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल पर आए थे.
Whatta man!!! Petrol price hike. #thalapathy #TNElection #TamilNaduElections2021 #Vijay #PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/NubufWFjsN
— Magizhan (@Magizhan13) April 6, 2021
इस यूजर ने लिखा कि नो बीजेपी
@actorvijay clearly indicates to vote against d one responsible for #PetrolDieselPriceHike #TamilNaduElections2021 d state will say #GoBackModi
— VILOBH PATANKAR???????????? (@vilobhpatankar) April 6, 2021
88,000 से ज्यादा बूथों पर हुई वोटिंग
तमिलनाडु के 88,000 से ज्यादा बूथों पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई. जहां वोट डालने आए लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन फॉलो करने का अनुरोध किया गया. वहीं सुपरस्टार विजय के अलावा कई अन्य अभिनेता भी वोट डालने के लिए पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः
टीवी की ग्लैमरस 'नागिन' ने मालदीव में हॉट बिकिनी लुक, मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं ये एक्ट्रेस