उत्तराखंड: एम्बुलेंस ड्राइवर ने पीपीई किट पहन बारात में किया डांस, मानसिक तनाव को कम करने के लिए उठाया कदम
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उत्तराखंड का एंबुलेंस ड्राइवर सड़क से जा रही बारात में शामिल होता है और डांस भी करता है. वहीं शादी में शामिल किसी शख्स ने डांस का वीडियो कैप्चर किया है.
कोविड के चलते भारत में हर जगह पर अफरा तफरी का माहौल है. हर दिन हो रही कोविड मरीजों की मौत ने हर शख्स को डरा दिया है. अगर आम इंसान का ये हाल है तो जरा सोचिए हेल्थ केयर वर्कर्स और एंबुलेंस के ड्राइवर का क्या हाल होगा? जिन्हें हर दिन ना जाने कितने शवों के ढेर अपनी गाड़ी में ले जाने पड़ रहे हैं. दिनभर के इस मानसिक तनाव से थके एंबुलेंस ड्राइवर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये ड्राइवर सड़क से गुजर रही बारात को देख डांस करने लगता है.
दरअसल ये वीडियो उत्तराखंड से वायरल हुआ है जिसमें नैनीताल का रहने वाला एंबुलेंस ड्राइवर महेश डांस करता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक वीडियो को 26 अप्रैल को कैप्चर किया गया है, जब हल्द्वानी से बारात उस अस्पताल के सामने से गुजरी जहां पर महेश काम करता है, तब बारात को देख महेश खुद को डांस करने से रोक ना सका और पीपीई किट पहने बारात में शामिल हो गया और डांस करने लगा. उसके डांस का वीडियो बारात में शामिल किसी मेहमान ने बनाया है.
अपने तनाव को दूर करने के लिए महेश ने किया डांस
जानकारी के मुताबिक महेश दिन भर कोविड मरीजों को और शवों को ले जाता है जिसके चलते वो मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था. इसलिए जैसे वहां से बारात निकली उसने डांस करके खुद को तनाव मुक्त किया.
लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या
इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद ज्यादातर यूजर्स ने इसे एंटरटेनिंग बताया जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि ड्राइवर अपने आसपास के लोगों को संक्रमित कर सकता है. क्योंकि भारत में पिछले 24 घंटों में एक दिन के आंकड़ों में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की हैं. जहां एक दिन में कोविड के 3,60,960 एक्टिव केस मिले हैं वहीं 3,293 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
16 साल की उम्र में 150 किलो के हो गए थे Arjun Kapoor, जानिए एक्टर ने कैसे कम किया वजन?